बांग्लादेश में शेख हसीना का तख्तापलट, सेना की कार्रवाई में 56 की मौत; पूरे देश में अराजकता का माहौल
बांग्लादेश में हालात बेकाबू हैं। शेख हसीना के इस्तीफे के बाद प्रधानमंत्री आवास में घुसकर उपद्रवियों ने तोड़फोड़ लूटपाट और आगजनी की। ढाका की सड़कों पर उतरी सेना भी प्रदर्शनकारियों को नहीं रोक पाई। छात्रों ने शेख मुजीबुर्रहमान की प्रतिमा भी तोड़ डाली। वहीं हिंदू मंदिरों पर भी हमले की खबरें हैं। शेख हसीना को महज 36 घंटे के हिंसक आंदोलन की वजह से अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा।
पीटीआई, ढाका। पड़ोसी देश बांग्लादेश में सोमवार को हंगामा बरप गया। दसियों हजार छात्रों ने सारी रुकावटों को पार करते हुए राजधानी ढाका पर कब्जा कर लिया और भारी तोड़फोड़-आगजनी की। हालात बेकाबू होते देख प्रधानमंत्री शेख हसीना ने दोपहर बाद पद से इस्तीफा दे दिया और बहन रेहाना के साथ भारत के लिए रवाना हो गईं। पहले वह बांग्लादेशी वायुसेना के मालवाहक विमान से त्रिपुरा की राजधानी अगरतला और वहां से वह शाम 5:36 बजे दिल्ली के नजदीक वायुसेना के हिंडन एयरबेस पहुंचीं।
यह भी पढ़ें: बत्तख, पेंटिंग, साड़ी और कंप्यूटर... प्रदर्शनकारियों ने शेख हसीना के आवास से क्या-क्या लूटा?
पीएम आवास में लूटपाट और आगजनी
इस बीच ढाका में प्रधानमंत्री आवास गणभवन पर उपद्रवी छात्रों ने कब्जा कर वहां लूटपाट और आगजनी की है। गृह मंत्री और कुछ अन्य मंत्रियों के आवासों पर भी तोड़फोड़ और आगजनी की गई है। बंगबंधु मेमोरियल म्यूजियम, इंदिरा गांधी कल्चरल सेंटर और हसीना की पार्टी अवामी लीग के कार्यालय में तोड़फोड़ और आग लगा दी गई है।
हिंदुओं के मंदिरों पर भी हमले
ढाका में लगी बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान की प्रतिमा तोड़ दी गई है और हिंदुओं व चार मंदिरों पर हमले हुए हैं। बांग्लादेश में रविवार को प्रधानमंत्री हसीना के इस्तीफे की मांग को लेकर ढाका और अन्य शहरों में दिन भर हंगामा, तोड़फोड़ और आगजनी होती रही, देर रात तक इन घटनाओं में 101 लोग मारे गए थे और सैकड़ों घायल हुए थे।