Move to Jagran APP

अमेरिका और केन्या के बाद बांग्लादेश में अडाणी ग्रुप को झटका, बिजली समझौते की जांच करेगी मोहम्मद यूनुस सरकार

झारखंड के गोड्डा से बांग्लादेश को बिजली आपूर्ति करने वाले अदाणी समूह के सामने एक नई चुनौती आ खड़ी हुई है। दरअसल बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने अदाणी समूह के साथ हुए समझौते की जांच का एलान किया है। यह समझौता पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के कार्यकाल में हुआ था। अदाणी ग्रुप का बांग्लादेश पर 800 मिलियन डॉलर का बकाया है।

By Jagran News Edited By: Ajay Kumar Updated: Sun, 24 Nov 2024 09:30 PM (IST)
Hero Image
अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी। (फाइल फोटो)
पीटीआई, ढाका। अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रहीं। अमेरिका के न्यूयार्क स्थित पूर्वी जिला अदालत के माध्यम से भेजे गए नोटिस के बाद अब बांग्लादेश ने भी अदाणी समूह से जुड़े एक प्रोजेक्ट को लेकर बड़ा एलान किया है। बांग्लादेश ने अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना की सरकार द्वारा अदाणी समूह सहित विभिन्न व्यापारिक समूहों के साथ हस्ताक्षरित बिजली समझौतों की जांच के लिए एक एजेंसी नियुक्त करने की सिफारिश की है।

अंतरिम सरकार ने एक समीक्षा समिति का गठन किया था, जिसने रविवार को यह सिफारिश की है। समिति सात प्रमुख ऊर्जा और बिजली परियोजनाओं की समीक्षा कर रही थी। इसमें अदाणी (गोड्डा) बीआइएफपीसीएल 1234.4 मेगावाट कोयला आधारित संयंत्र भी शामिल है। यह अदाणी पावर लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है। इसमें एक चीनी कंपनी और बाकी बांग्लादेशी व्यापार समूहों की कंपनियां शामिल हैं।

बांग्लादेश के लिए गोड्डा में स्थापित किया थर्मल प्लांट

कुछ समय पहले 800 मिलियन डॉलर का बकाया नहीं चुकाए जाने के बाद अदाणी समूह ने बांग्लादेश सरकार को पत्र लिखा था। बांग्लादेश के विद्युत विकास बोर्ड ने कहा था कि 150 मिलियन डॉलर का भुगतान कर दिया गया है और जल्द ही पूरा भुगतान किए जाने की उम्मीद है।

अदाणी का गोड्डा थर्मल प्लांट विशेष रूप से बांग्लादेश को बिजली आपूर्ति करने के लिए स्थापित किया गया था। हाल ही में भारत सरकार ने एक कानून में बदलाव किया है, जिससे कंपनी को इस संयंत्र की बिजली घरेलू बाजार में बेचने की इजाजत मिल गई है।

अमेरिका ने लगाया घूस देने का आरोप

अमेरिका की डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस ने अदाणी समूह पर भारत में बिजली समझौते में करोड़ों रुपये घूस देने का आरोप लगाया। इसके बाद अदाणी समूह की कंपनी अदाणी रिन्यूबल इनर्जी लिमिटेड ने 60 करोड़ डॉलर के अपने बांड्स इश्यू को रद कर दिया। अमेरिका के आरोप के तुरंत बंद ही केन्या ने भी अदाणी समूह की एयरपोर्ट परियोजना को भी रद करने का एलान किया था। इसकी घोषणा केन्या के राष्ट्रपति विलयम रुटो ने संसद के संयुक्त अधिवेशन में की थी।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दंगे, अब तक 68 की मौत; सैकड़ों दुकानों व घरों को फूंका

यह भी पढ़ें: उत्तर कोरिया के 500 सैनिकों की मौत, यूक्रेन ने किया सबसे बड़ा मिसाइल हमला; दहल उठा रूस