Move to Jagran APP

बांग्लादेश में आज विरोध प्रदर्शन करेंगे शेख हसीना की पार्टी के कार्यकर्ता, यूनुस सरकार ने कहा- फासीवादियों को इसकी इजाजत नहीं

बांग्लादेश की पूर्व प्रधान मंत्री शेख हसीना के देश छोड़ने के लगभग तीन महीने बादअवामी लीग ने रविवार को ढाका में एक विरोध रैली का एलान किया है। मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार ने विरोध प्रदर्शन करने के खिलाफ अवामी लीग को सख्त चेतावनी जारी की है। शफीकुल आलम ने एक बयान में कहा “अवामी लीग अपने मौजूदा स्वरूप में एक फासीवादी पार्टी है। इन्हें इजाजत नहीं मिलेगी।

By Jagran News Edited By: Shubhrangi Goyal Updated: Sun, 10 Nov 2024 07:53 AM (IST)
Hero Image
बांग्लादेश में विरोध प्रदर्शन की नहीं मिली इजाजत (फोटो-जागरण)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली: बांग्लादेश की पूर्व प्रधान मंत्री शेख हसीना के देश छोड़ने के लगभग तीन महीने बाद,अवामी लीग ने रविवार को ढाका में एक विरोध रैली का एलान किया है। हालांकि, मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार ने विरोध प्रदर्शन करने के खिलाफ अवामी लीग को सख्त चेतावनी जारी की है।

यूनुस के प्रेस सचिव शफीकुल आलम ने शनिवार को एक बयान में कहा, “अवामी लीग अपने मौजूदा स्वरूप में एक फासीवादी पार्टी है। ऐसा कोई रास्ता नहीं है कि इस फासीवादी पार्टी को बांग्लादेश में विरोध प्रदर्शन करने की अनुमति दी जाएगी।''

'जो लोग जुलूस आयोजित करेंगे, उन्हें...'

आलम ने आगे ये भी कहा कि जो लोग रैलियां, सभाएं या जुलूस आयोजित करने की कोशिश करेंगे, उन्हें "कानून-प्रवर्तन एजेंसियों की पूरी ताकत का सामना करना पड़ेगा।" उन्होंने आगे ये भी कहा, ''अंतरिम सरकार देश में किसी भी हिंसा या कानून-व्यवस्था की स्थिति को तोड़ने के किसी भी प्रयास को बर्दाश्त नहीं करेगी।''

यह बांग्लादेश की मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार की छात्रा की तरफ से पिछले महीने अवामी लीग की छात्र शाखा, छात्र लीग पर प्रतिबंध लगाने के बाद आया है।

पार्टी ने जारी किया था बयान

पार्टी के एक बयान में कहा गया है, "हमारा विरोध देश के लोगों के अधिकारों को छीनने के खिलाफ है। कट्टरपंथी ताकतों के उदय के खिलाफ है, आम लोगों के जीवन को बाधित करने की साजिश के खिलाफ है। हम आप सभी से अवामी लीग के नेताओं से जुड़ने का आग्रह करते हैं।" साथ ही कार्यकर्ता इस मौजूदा शासन के कुशासन के खिलाफ विरोध करेंगे।"

यह भी पढ़ें: 'केवल हिंदुओं का नहीं, सभी का त्योहार', दुर्गा पूजा पर बांग्लादेश का यू-टर्न; यूनुस सरकार ने किए कई बड़े एलान