Move to Jagran APP

Video: अब बांग्लादेश की सेना ने हिंदुओं पर किया अत्याचार, जमकर बरसाए डंडे; ISKCON के खिलाफ पोस्ट करने पर मचा बवाल

बंग्लादेश के चिटगांव में हजारी गोली में मंगलवार रात स्थिति तनावपूर्ण हो गई जब व्यापारी उस्मान मोल्ला ने फेसबुक पर इस्कॉन को आतंकवादी संगठन कहने वाली पोस्ट डाली जिसके बाद विवाद पैदा हो गया और प्रदर्शनकारियों ने उनकी दुकान के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। एक स्थानीय मुस्लिम युवक ने कथित तौर पर फेसबुक पर इस्कॉन की आलोचना करते हुए एक पोस्ट अपलोड की थी।

By Jagran News Edited By: Piyush Kumar Updated: Wed, 06 Nov 2024 05:12 PM (IST)
Hero Image
बांग्लादेशी सुरक्षाबलों ने चटगांव में हिंदुओं पर हमले किए।(फोटो सोर्स: सोशल मीडिया)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के मामले थम नहीं रहे। इस बार बांग्लादेशी सुरक्षाबलों ने चटगांव में हिंदुओं पर हमले किए। मंगलवार की रात को पुलिस और सेना के संयुक्त बलों ने एक अभियान चलाया और हिंदू संस्थाओं पर हमले किए, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। 

हजारी गोली में मंगलवार रात स्थिति तनावपूर्ण हो गई जब व्यापारी उस्मान मोल्ला ने फेसबुक पर इस्कॉन को 'आतंकवादी संगठन' कहने वाली पोस्ट डाली, जिसके बाद विवाद पैदा हो गया और प्रदर्शनकारियों ने उनकी दुकान के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। सूत्रों के अनुसार उस्मान मोल्ला को 'सुरक्षित हिरासत' में ले जाया गया है।

पुलिसकर्मियों के साथ हुई हिंदू समुदाय के लोगों की झड़प 

चटगांव के एक स्थानीय पत्रकार सैफुद्दीन तुहिन ने समाचार एजेंसी एएनआई को फोन पर बताया, "एक स्थानीय मुस्लिम युवक ने कथित तौर पर फेसबुक पर इस्कॉन की आलोचना करते हुए एक पोस्ट अपलोड की। गुस्साए हिंदू समुदाय के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया और पुलिसकर्मियों के साथ झड़प की। उन्होंने पुलिस पर ईंटें और अन्य वस्तुएं फेंकी। झड़प के बाद पुलिस और सेना सहित कानून लागू करने वाली एजेंसियों द्वारा एक संयुक्त अभियान चलाया गया।"

100 सिंदग्धों को किया गया गिरफ्तार 

हिंदू समुदाय के एक नेता ने कहा, "उस्मान नामक एक स्थानीय युवक ने फेसबुक पर इस्कॉन पर प्रतिबंध लगाने की मांग की। तनाव बढ़ने पर कानून और व्यवस्था बल वहां गए। रात में संयुक्त बलों ने हजारी गोली पर छापा मारा और करीब 100 संदिग्धों को गिरफ्तार किया। कुछ को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया।

बांग्ला दैनिक प्रथम आलो की रिपोर्ट के अनुसार , ऑपरेशन के दौरान खाली गोलियां भी चलाई गईं।

इस्कॉन ग्रुप के प्रमुख पर लगाया गया देशद्रोह का आरोप

बता दें कि कुछ दिनों पहले चिटगांव जिल में बुधवार को इस्कॉन ग्रुप के प्रमुख चेहरों में से एक चिन्मय दास के खिलाफ राष्ट्रदोह का मामला दर्ज किया गया था। चिन्मय दास ब्रह्मचारी सहित 19 अन्य संगठन के नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

चिन्मय दास ब्रह्मचारी पर आरोप है कि उन्होंने 25 अक्टूबर को चिटगांव में आयोजित एक रैली के दौरान बांग्लादेश के राष्ट्रीय झंडे का अपमान किया था। चिटगांव पुलिस ने आरोप लगाया है कि प्रदर्शन के दौरान बांग्लादेश के राष्ट्रीय झंडे के ऊपर इस्कॉन का भगवा पताका फहराया गया। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें: Bangladesh: टूटा सब्र, अत्याचार से त्रस्त हजारों हिंदुओं ने निकाली रैली; आज फिर उतरेंगे सड़कों पर