किसी एक छवि का मोहताज नहीं रहा है नेतन्याहू का व्यक्तित्व, एलीट कमांडो फोर्स का हिस्सा रहे चुके हैं बीबी
Benjamin Netanyahu की इजरायल में छवि एक जिम्मेदार नेता की रही है। वो कमांडो रह चुके हैं। इसके अलावा वकील भी हैं। उन्होंंने यूएन में देश का प्रतिनिधित्व किया है। सबसे लंबे समय तक वो पीएम रहने वाले एकमात्र नेता है।
By Kamal VermaEdited By: Updated: Fri, 04 Nov 2022 03:29 PM (IST)
नई दिल्ली (आनलाइन डेस्क)। इजरायल के पूर्व प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू एक बार फिर से देश की सत्ता के शीर्ष पर काबिज हो रहे हैं। वो देश में सबसे लंबे समय तक पीएम पद पर रहने वाले एकमात्र नेता है। इतना ही नहीं देश के 7 दशक से अधिक के इतिहास में किसी भी दूसरे नेता ने इस तरह से वापसी नहीं की है जैसे नेतन्याहू की हो रही है। नेतन्याहू जून 2021 में यार लिपिड के हाथों मिली हार के बाद पद छोड़ना पड़ा था। उस वक्त जहां कुछ लोगों ने इसको नए दौर की शुरुआत कहा था वहीं नेतन्याहू ने अपनी वापसी की भविष्यवाणी की थी। अब ये भविष्यवाणी सच हो गई है।
सम्मानित परिवार
आपको बता दें कि नेतन्याहू और उनका परिवार इजरायल में काफी सम्मान पाता है। बेहद कम लोग इस बात को जानते हैं कि नेतन्याहू इजरायल की एलीट कमांडो फोर्स का हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने इस फोर्स के साथ कई स्पेशल आपरेशन में भी हिस्सा लिया है। इतना ही नहीं उनके भाई भी इसका हिस्सा थे। एक आपरेशन के दौरान उनकी मौत हो गई थी। नेतन्याहू की इजरायल में छवि एक ऐसे नेता की है जो फलस्तीन के खिलाफ काफी आक्रामक है। इजरायल में नेतन्याहू को राजनीति, कूटनीति और रणनीति का महारथी माना जाता है।
बीबी है मजबूती का नाम
73 वर्षीय नेतन्याहू को दुनिया बीबी के नाम से भी जानती है। भारत से उनका बेहद प्यार भरा रिश्ता रहा है। पीएम नरेन्द्र मोदी के इजरायल जाने से पहले उन्होंने ट्वीट कर कहा उनका करीबी दोस्त आया है। नेतन्याहू छठी बार देश के पीएम बनने को तैयार हैं। उनका हमेशा से यही मानना रहा है कि बातचीत से अधिक जरूरी है कि अपनी सुरक्षा को चाकचौबंद रखो और दुश्मन को करारा जवाब दो। इजरायल में उनकी वापसी उन तमाम खबरों और आरोपों को भी धता बता रही है जो उन पर लगाए गए थे।