Move to Jagran APP

G-20 नेताओं की ग्रुप फोटो में सबसे आगे PM मोदी, गायब दिखे बाइडन; क्या रही वजह?

ब्राजील के रियो डी जनेरियो में जी20 सम्मेलन में पहुंचे नेताओं का एक फोटोशूट कराया गया। जी20 फैमिली फोटोशूट के दौरान जो बाइडन फोटो से गायब दिखे। इतना ही नहीं कनाडाई प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो और इतालवी प्रधान मंत्री जियोर्जिया मेलोनी भी वर्ल्‍ड लीडर्स की इस लाइनअप से गायब थे। अमेरिकी अधिकारियों ने इसके लिए लॉजिस्टिकल टीम पर आरोप लगाया है

By Jagran News Edited By: Shubhrangi Goyal Updated: Tue, 19 Nov 2024 12:50 PM (IST)
Hero Image
जी20 सम्मेलन में पहुंचे नेताओं के फोटोशूट से गायब दिखे बाइडन (फोटो-रायटर्स)
एजेंसी, रियो डि जेनेरियो। ब्राजील के रियो डी जनेरियो में जी20 सम्मेलन में पहुंचे नेताओं का एक फोटोशूट कराया गया। जी20 फैमिली फोटोशूट के दौरान जो बाइडन फोटो से गायब दिखे। इतना ही नहीं कनाडाई प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो और इतालवी प्रधान मंत्री जियोर्जिया मेलोनी भी वर्ल्‍ड लीडर्स की इस लाइनअप से गायब थे।

ऐसा देखकर अमेरिका में बैठे अधिकारी तक चिंता में आ गए कि ऐसा क्या हुआ जो समिट के ग्रुप फोटो से बाइडन गायब दिखे । कुछ लोगों ने इन नेताओं की नाराजगी और विरोध को इसका कारण माना है।

 अमेरिकी अधिकारी ने लॉजिस्टिक मुद्दों को ठहराया जिम्मेदार

अमेरिकी अधिकारियों ने इसके लिए लॉजिस्टिकल टीम पर आरोप लगाया है। हालांकि अमेरिकी अधिकारियों ने बाद में कहा, सभी नेताओं के आने से पहले ही फोटो ले ली गई थी। इसलिए कई नेता वास्तव में वहां नहीं थे। बता दें कि इस फोटोशूट में सबसे आगे की लाइन में पीएम मोदी बीचोंबीच खड़े नजर आए। उनके साथ तुर्की, ब्राजील समेत विभिन्‍न देशों के राष्‍ट्राध्‍यक्ष थे।

पीएम मोदी ने कई नेताओं से की अहम बातचीत

बता दें कि ब्राजील के रियो डी जेनेरियो पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी-20 शिखर सम्मेलन में दुनिया भर के नेताओं, पश्चिम और वैश्विक दक्षिण से मुलाकात की है। जी20 शिखर सम्मेलन के लिए पीएम मोदी ने सोमवार को औपचारिक बैठकें और अनौपचारिक बैठकें भी कीं।

इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी के साथ भी द्विपक्षीय बैठक की। दोनों राष्ट्राध्यक्षों और विदेश मंत्री जयशंकर की मौजूदगी वाले प्रतिनिधिमंडल ने भारत और इटली से जुड़े अहम द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत की।

पीएम मोदी ने बाइडन से की थी मुलाकात 

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से जी-20 शिखर सम्मेलन के इतर संक्षिप्त मुलाकात की। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के बाद यह दोनों नेताओं के बीच हुई पहली मुलाकात है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर मुलाकात की फोटो साझा की।

यह भी पढ़ें: India-Italy Relation: पीएम मोदी-मेलोनी की बैठक में पांच साल का रोडमैप तैयार, अर्थव्यवस्था को मिलेगा बूस्टर डोज