Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

फिलीपींस में नाव पलटने से 30 लोगों के मारे जाने की आशंका, बचाव अभियान जारी

फिलीपींस की राजधानी मनीला के पास एक झील में एक छोटी नाव के पलट जाने से लगभग 30 लोगों की मारे जाने की आशंका है। फिलीपीन तट रक्षक (पीसीजी) ने कहा कि बरंगे कलिनावन से लगभग 50 गज की दूरी पर पलट गई। । फिलीपींस तट रक्षक के अनुसार तेज हवा की वजह से मोटर से चल रही नाव पलट गई

By AgencyEdited By: Piyush KumarUpdated: Fri, 28 Jul 2023 06:22 AM (IST)
Hero Image
मनीला के पास एक झील में एक नाव के पलट जाने से 30 लोगों के मारे जाने की आशंका।(फोटो: जागरण)

मनीला, एएनआइ। फिलीपींस की राजधानी मनीला (Manila) के पास एक झील में एक नाव के पलट जाने से 30 लोगों के मारे जाने की आशंका है। वहीं, 40 यात्रियों को रेस्क्यू कर लिया गया है। फिलीपीन तट रक्षक (पीसीजी) ने कहा कि बिननगोनन के बरंगे कलिनावन से लगभग 50 गज की दूरी पर पलट गई।

तेज हवा की वजह से पलट गई नाव: फिलीपींस तट रक्षक

एजेंसी के अनुसार, यह घटना रात करीब 1 बजे घटी है। फिलीपींस तट रक्षक के अनुसार, तेज हवा की वजह से मोटर से चल रही नाव पलट गई, जिससे यात्री घबरा गए। फिलीपीन समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, इलाके में खोज एवं बचाव अभियान जारी है।