Russai Ukraine War: लाइमैन शहर की सड़कों पर पड़े दिखे रूसी सैनिकों के शव, यूक्रेनी सेना ने हासिल किया नियंत्रण
पूर्वी यूक्रेन के प्रमुख शहर लाइमैन में रूसी सैनिकों के शव सड़कों पर पड़े नजर आ रहे हैं जबकि यूक्रेनी सैनिकों के शवों को हटा लिया गया है। यूक्रेनी बलों द्वारा घेरे जाने के डर से रूसी सैनिक ने सप्ताहांत में लाइमैन शहर छोड़ दिया था।
By AgencyEdited By: Amit SinghUpdated: Wed, 05 Oct 2022 07:34 AM (IST)
लाइमैन, एपी: पूर्वी यूक्रेन के प्रमुख शहर लाइमैन में रूसी सैनिकों के शव सड़कों पर पड़े नजर आ रहे हैं, जबकि यूक्रेनी सैनिकों के शवों को हटा लिया गया है। यूक्रेनी बलों द्वारा घेरे जाने के डर से रूसी सैनिक ने सप्ताहांत में लाइमैन शहर छोड़ दिया था। इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि उनके देश की सेना ने रूसी नियंत्रण वाले कई शहरों को फिर से कब्जे में ले लिया है। उन्होंने मंगलवार को रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ शांति वार्ता से इनकार कर दिया।
रूस की संसद ने दी मंजूरी
रूसी संसद के ऊपरी सदन फेडरेशन काउंसिल ने मंगलवार को पूर्वी डोनेस्क और लुहांस्क तथा दक्षिणी खेरसान और जपोरीजिया क्षेत्रों को अपने देश का हिस्सा बनाने संबंधी संधियों को मंजूरी दे दी। निचले सदन ने पिछले सप्ताह क्रेमलिन-आर्केस्ट्रेटेड एनेक्सेशन पर जनमत संग्रह के बाद उस पर मुहर लगा दी थी। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इन संधियों पर जल्द ही अंतिम मुहर लगा सकते हैं। चारों क्षेत्र यूक्रेन के अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त क्षेत्र का 18 प्रतिशत हैं। वहीं, रूस समर्थित जनमत संग्रह को यूक्रेन व उसके पश्चिमी सहयोगियों ने अवैध करार दिया है।