अफगानिस्तान में दो दिन बाद फिर बम विस्फोट, तालिबान के डिप्टी गवर्नर के अंतिम संस्कार के दौरान हुआ धमाका
अफगानिस्तान में दो दिन बाद फिर से बम विस्फोट हुआ है। अफगानिस्तान के पूर्वोत्तर बदख्शां प्रांत में विस्फोट हुआ है। यह विस्फोट दो दिन पहले मारे गए तालिबान के डिप्टी गवर्नर के अंतिम संस्कार के दौरान हुआ है।(फाइल फोटो)
By AgencyEdited By: Preeti GuptaUpdated: Thu, 08 Jun 2023 04:38 PM (IST)
इस्लामाबाद, एपी। अफगानिस्तान में बम-धमाके की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। वहीं, आज भी अफगानिस्तान के पूर्वोत्तर बदख्शां प्रांत में विस्फोट हुआ। दरअसल, पूर्वोत्तर बदख्शां प्रांत में दो दिन पहले विस्फोट हुआ था, जिसमें डिप्टी गवर्नर की मौत हो गई थी। उन्हीं के लिए शोक समारोह का आयोजन किया गया था। इसी कार्यक्रम के दौरान फिर से भीषण बम धमाका हुआ।
डिप्टी गवर्नर के अंतिम संस्कार के दौरान हुआ विस्फोट
जानकारी के मुताबिक, यह बम धमाका बदख्शां के डिप्टी गवर्नर मौलवी निसार अहमद अहमदी के अंतिम संस्कार के दौरान नबावी मस्जिद के पास हुआ। बदख्शां की राजधानी फैजाबाद में मंगलवार को उनके ड्राइवर सहित कार बम विस्फोट में उनकी मौत हो गई थी। सूचना और संस्कृति के प्रांतीय निदेशक मोआज़ुद्दीन अहमदी ने आज हुए विस्फोट की पुष्टि की है। हालांकि, उन्होंने इस घटना के बारे में अन्य कोई विवरण प्रदान नहीं किया है। हालांकि, उन्होंने लोगों के हताहत होने की जानकारी दी है।