फिलीपींस में प्रार्थना सभा में बम धमाका, चार लोगों की मौत; इस्लामिक स्टेट ने ली हमले की जिम्मेदारी
फिलीपींस के दक्षिणी प्रांत लानाओ डेल सुर के मरावी शहर स्थित विश्वविद्यालय में रविवार सुबह प्रार्थना सभा के दौरान बम धमाके में चार लोगों की मौत हो गई और 50 अन्य घायल हो गए। हमले के बाद फिलीपींस की सेना और पुलिस हाई अलर्ट पर है। हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट (आईएस) समूह ने ली। राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर ने हमले की निंदा की।
By AgencyEdited By: Mohd FaisalUpdated: Mon, 04 Dec 2023 12:22 AM (IST)
एपी, मनीला। फिलीपींस के दक्षिणी प्रांत लानाओ डेल सुर के मरावी शहर स्थित विश्वविद्यालय में रविवार सुबह प्रार्थना सभा के दौरान बम धमाके में चार लोगों की मौत हो गई और 50 अन्य घायल हो गए।
हाई अलर्ट पर सेना और पुलिस
हमले के बाद फिलीपींस की सेना और पुलिस हाई अलर्ट पर है। हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट (आईएस) समूह ने ली। राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर ने हमले की निंदा की।
बम धमाके में चार लोगों की मौत
पुलिस ने बताया कि विश्वविद्यालय में रविवार सुबह छात्र और शिक्षक प्रार्थना के लिए एकत्रित हुए थे और तकरीबन सुबह सात बजे धमाका हो गया। हमले में तीन महिलाएं और एक पुरुष की मौत हो गई और 50 से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि अब तक महज दो मृतकों की ही पहचान हो सकी है।यह भी पढ़ें- Israel Hamas War: गाजा में फलस्तीनी कहीं भी सुरक्षित नहीं! इजरायल ने लोगों को जहां जाने को कहा; वहीं कर रहा बमबारी