Move to Jagran APP

Brazil: हैक हुए X अकाउंट को लेकर ब्राजील के PM की पत्नी Elon Musk से भिड़ीं, कहा- वह गंभीर घटना को कमतर आंकते हैं

एलोन मस्क ने बुधवार को कहा कि उनकी कंपनी पर कोई दोष नहीं है। कानूनी खतरे का उल्लेख करने वाले एक अकाउंट का जवाब देते हुए उन्होंने एक पोस्ट में लिखा किसी ने उसके ईमेल पासवर्ड का अनुमान कैसे लगाया तो यह हमारी जिम्मेदारी कैसे है। जंजा ने प्रतिक्रिया को मस्क की Symptomatic के रूप में वर्गीकृत किया जो नियमित रूप से वेबसाइट पर आलोचकों के साथ टकराव करते हैं।

By Jagran NewsEdited By: Mohammad SameerUpdated: Thu, 21 Dec 2023 07:18 AM (IST)
Hero Image
हैक हुए X अकाउंट को लेकर ब्राजील के PM की पत्नी Elon Musk से भिड़ीं
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ब्राजील की प्रथम महिला रोसांगेला 'जांजा' लूला सिल्वा पिछले हफ्ते हैक हुए अपने एक्स एकाउंट को लेकर एलन मस्क से भिड़ गईं। उनका अकाउंट में 11 दिसंबर को हैक हुआ था। ये घटना ब्राजील में राष्ट्रीय सुर्खियां बन गई थी। हैकर ने हैक किए अकाउंट की प्रोफाइल पर राष्ट्रपति के लिए भद्दी तस्वीरें और अपमानजनक पोस्ट किए। उनके 1.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

एक बयान में रोसांगेला लूला सिल्वा ने मस्क पर निशाना साधते हुए कहा कि, एक गंभीर घटना को कम करके आंकते हैं जो न सिर्फ मुझे प्रभावित करती है, बल्कि उनके मंच पर हर दिन हजारों महिलाएं प्रभावित होती हैं। 'जांजा' ने इस सप्ताह की शुरुआत में कंपनी पर मुकदमा करने की धमकी दी थी। उन्होंने यह दावा किया था कि, अकाउंट फ्रीज करने, पोस्ट हटाने में मदद करने के अनुरोधों का जवाब देने में कंपनी बहुत धीमी है।

कंपनी का दोष नहींः मस्क

एलोन मस्क ने बुधवार को कहा कि उनकी कंपनी पर कोई दोष नहीं है। कानूनी खतरे का उल्लेख करने वाले एक अकाउंट का जवाब देते हुए उन्होंने एक पोस्ट में लिखा, किसी ने उसके ईमेल पासवर्ड का अनुमान कैसे लगाया तो यह हमारी जिम्मेदारी कैसे है। जंजा ने प्रतिक्रिया को मस्क की Symptomatic के रूप में वर्गीकृत किया, जो नियमित रूप से वेबसाइट पर आलोचकों के साथ टकराव करते हैं।

यह भी पढ़ेंः India US Relation: 'क्वाड की वजह से भारत-अमेरिका के रिश्ते बेहतर', इजरायल-हमास युद्ध पर क्या बोले अमेरिकी विदेश सचिव एंटनी ब्लिंकन?