Brazil Plane Crash: 'मैं अब भी कांप रहा हूं', विमान हादसे के चश्मदीदों ने भी सुनाई आपबीती, जिनकी छूट गई फ्लाइट उन्होंने क्या कहा?
Brazil Plane Crash ब्राजील के साओ पाओलो में एक बड़ा हादसा हो गया यहां एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। रॉयटर के मुताबिक इस विमान में 62 लोग सवार थे। विमान एक आवासीय इलाके में क्रैश हुआ है। दुर्घटनास्थल के नजदीक मौजूद चश्मदीदों ने अपनी आपबीती सुनाई है। वहीं जिन लोगों की फ्लाइट छूट गई थी उन्होंने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
चश्मदीदों ने सुनाई आपबीती
BREAKING: Voepass Flight 2283, a large passenger plane, crashes in Vinhedo, Brazil pic.twitter.com/wmpJLVYbB3
— BNO News (@BNONews) August 9, 2024
खुशकिस्मत रहे वो लोग जिनकी छूट गई फ्लाइट
एक और यात्री जोस फेलिफ ने बताया कि उन्होंने शुरू में लताम जाने का टिकट बुक किया था। लेकिन लताम का एयरपोर्ट बंद था। जब वो एयरपोर्ट पर पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि उनका बोर्डिंग लिमिट खत्म हो चुकी है।उन्होंने कहा,"विमान की उड़ान के बारे में कोई जानकारी नहीं थी कि ये कब उड़ेगा। काउंटर पर यह बताने वाला भी कोई नहीं था। जब भी कोई वहां पहुंचता था उसे कहा जाता था कि अब वो विमान में नहीं बैठ सकते। इस मामले पर मैंने एयरपोर्ट अथॉरिटी से बातचीत भी की।"
अधिकारियों ने मुझे विमान में बैठने नहीं दिया...
उन्होंने कहा कि वहां बैठे अधिकारियों से उनका झगड़ा भी हुआ, लेकिन अधिकारियों ने उन्हें विमान में बैठने नहीं दिया।अमेरिकी विमानन सुरक्षा विशेषज्ञ एंथनी ब्रिकहाउस ने कहा कि जांचकर्ता उड़ान में नियंत्रण खोने के कारणों की जांच करते समय इस बात का ध्यान रखेंगे कि क्या क्या दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले विमान सही ढंग से काम कर रहा था या नहीं। यह भी पढ़ें: Brazil Plane Crash: ब्राजील में बड़ा हादसा, 62 लोगों को लेकर जा रहा विमान हुआ दुर्घटनाग्रस्तउन्होंने कहा,"ये सिहरन पैदा करने वाला अनुभव है। मैं अब भी कांप रहा हूं। सिर्फ मैं और भगवान ही इस पल का गवाह है।"