Brussels Shooting: ब्रसेल्स में फायरिंग, स्वीडन के दो नागरिकों की मौत; बेल्जियम के प्रधानमंत्री ने जताया दुख
बेल्जियम के ब्रसेल्स में सोमवार देर रात फायरिंग में स्वीडन के दो नागरिकों की मौत हो गई। पुलिस की प्रवक्ता इल्से वंडे कीरे ने कहा कि अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। आसपास के इलाके को सील कर दिया गया है।
By AgencyEdited By: Mohd FaisalUpdated: Tue, 17 Oct 2023 04:09 AM (IST)
एपी, ब्रसेल्स। बेल्जियम के ब्रसेल्स में सोमवार देर रात फायरिंग में स्वीडन के दो नागरिकों की मौत हो गई। पुलिस की प्रवक्ता इल्से वंडे कीरे ने कहा कि अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। आसपास के इलाके को सील कर दिया गया है।
यूरोपीय देशों में बढ़ा तनाव
पुलिस की प्रवक्ता इल्से वंडे कीरे ने गोलीबारी के बारे में विस्तार से बताने से इनकार कर दिया। यह गोलीबारी ऐसे समय में हुई है जब इजरायल-हमास के बीच चल रहे युद्ध के कारण यूरोपीय देशों में तनाव बढ़ गया है। मीडिया रिपोर्टों में प्रसारित वीडियो में एक व्यक्ति को स्टेशन के पास गोलीबारी करते दिख रहा है।
बेल्जियम के प्रधानमंत्री ने जताया घटना पर दुख
बेल्जियम की मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, संदिग्ध को अभी तक पकड़ा नहीं गया है। इसके अलावा घटना के पीछे का मकसद अभी तक पता नहीं चल पाया है। वहीं, गोलीबारी की घटना के बाद बेल्जियम के प्रधानमंत्री अलेक्जेंडर डी क्रू ने ब्रुसेल्स हमले में मारे गए लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।
यह भी पढ़ें- 'इजरायल के साथ खड़ा है ब्रिटेन', सुनक ने हमास के हमले को बताया नरसंहार; फलस्तीनी क्षेत्रों के लिए किया बड़ा एलान
बेल्जियम के प्रधानमंत्री अलेक्जेंडर डी क्रू ने कहा कि ब्रसेल्स में हुए इस कायरतापूर्ण हमले में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। मैं इस घटना की स्थिति पर करीबी से नजर रख रहा हूं।