Move to Jagran APP

नेपाल में सोमवार को होगा कैबिनेट विस्तार, नेपाली पीएम देऊबा ने दहल और माधव कुमार से की मुलाकात

देऊबा एक महीने से अधिक समय से कैबिनेट को विस्तार इसलिए नहीं दे पा रहे थे क्योंकि सरकार गठन में अहम भूमिका निभाने वाले अहम सीपीएन-यूएमएल माधव नेपाल धड़े को चुनाव आयोग से मान्यता मिल रही है। देऊबा के नेतृत्व वाली कैबिनेट के विस्तार पर सहमति कर ली है।

By Ramesh MishraEdited By: Updated: Sun, 29 Aug 2021 05:03 PM (IST)
Hero Image
नेपाल में सोमवार को होगा कैबिनेट विस्तार, नेपाली पीएम देऊबा ने दहल और माधव कुमार से मुलाकात।
काठमांडू, एजेंसी। नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देऊबा ने सीपीएन (माओ सेंटर) के चेयरमैन पुष्प कमल दहल और सीपीएन (संयुक्त समाजवाद) मुख्य माधव कुमार नेपाल से मुलाकात की। साथ ही कैबिनेट के विस्तार को सोमवार को अंतिम रूप देने पर सहमति जताई है। देऊबा एक महीने से अधिक समय से कैबिनेट को विस्तार इसलिए नहीं दे पा रहे थे, क्योंकि सरकार गठन में अहम भूमिका निभाने वाले अहम सीपीएन-यूएमएल माधव नेपाल धड़े को चुनाव आयोग से मान्यता मिल रही है।

सीपीएन को औपचारिक मान्यता मिली

चुनाव आयोग ने पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के नेतृत्व वाली नवगठित पार्टी सीपीएन (संयुक्त समाजवाद) को औपचारिक मान्यता मिल गई है। दहल के सचिवालय के अनुसार, इन तीन वरिष्ठ नेताओं ने देऊबा के नेतृत्व वाली कैबिनेट के विस्तार पर सहमति कर ली है। सोमवार को यह विस्तार होगा। देऊबा और दहल ने इस मामले पर शनिवार को ही चर्चा कर ली थी। नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री ने पार्टी के खिलाफ तत्कालीन विपक्षी गठबंधन का समर्थन किया था और ओली के नेतृत्व वाली सरकार को गिरा दिया था।