Canada के पूर्व सैनिक ने की भारतीय मूल के गैंगस्टर की हत्या, थाईलैंड में किया गया प्रत्यर्पित
कनाडा के एक पूर्व सैनिक और कथित हिटमैन को भारतीय मूल के गैंगस्टर की हत्या करने के आरोप में थाईलैंड में प्रत्यर्पित (extradited) किया गया है। उस पर यह आरोप है कि उसने अपने साथी के साथ मिलकर पिछले साल फुकेत में भारतीय मूल के गैंगस्टर की हत्या की थी।
By AgencyEdited By: Preeti GuptaUpdated: Wed, 31 May 2023 10:18 AM (IST)
टोरंटो,आईएएनएस। कनाडा के एक पूर्व सैनिक और कथित हिटमैन को भारतीय मूल के गैंगस्टर की हत्या करने के आरोप में थाईलैंड में प्रत्यर्पित (extradited) किया गया है। कनाडा के पूर्व सैनिक पर आरोप लगा है कि उसने ही पिछले साल फुकेत में एक भारतीय मूल के गैंगस्टर की हत्या की थी। द बैंकाक पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, फरवरी 2022 में कनाडा के रहने वाले पूर्व सैनिक और कथित हिटमैन ने जिमी 'स्लाइस संधू को गोली मारी थी।
38 साल के मैथ्यू डुप्रे ने की थी गैंगस्टर की हत्या
थाईलैंड ने इसी आरोप में 38 साल के मैथ्यू डुप्रे को वायु सेना के विशेष विमान से रविवार रात बैंकॉक लाया गया था। रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय मूल का गैंगस्टर एबॉट्सफ़ोर्ड में पला-बढ़ा था। संधू यूनाइटेड नेशन गैंग से जुड़े थे, जिसकी स्थापना 1997 में फ्रेजर वैली में हुई थी। वहीं, पिछले साल डुप्रे और उसके साथी ने गैंगस्टर की हत्या की थी।