Move to Jagran APP

Canada के पूर्व सैनिक ने की भारतीय मूल के गैंगस्टर की हत्या, थाईलैंड में किया गया प्रत्यर्पित

कनाडा के एक पूर्व सैनिक और कथित हिटमैन को भारतीय मूल के गैंगस्टर की हत्या करने के आरोप में थाईलैंड में प्रत्यर्पित (extradited) किया गया है। उस पर यह आरोप है कि उसने अपने साथी के साथ मिलकर पिछले साल फुकेत में भारतीय मूल के गैंगस्टर की हत्या की थी।

By AgencyEdited By: Preeti GuptaUpdated: Wed, 31 May 2023 10:18 AM (IST)
Hero Image
Canada के पूर्व सैनिक ने की भारतीय मूल के गैंगस्टर की हत्या
टोरंटो,आईएएनएस। कनाडा के एक पूर्व सैनिक और कथित हिटमैन को भारतीय मूल के गैंगस्टर की हत्या करने के आरोप में थाईलैंड में प्रत्यर्पित (extradited) किया गया है। कनाडा के पूर्व सैनिक पर आरोप लगा है कि उसने ही पिछले साल फुकेत में एक भारतीय मूल के गैंगस्टर की हत्या की थी। द बैंकाक पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, फरवरी 2022 में कनाडा के रहने वाले पूर्व सैनिक और कथित हिटमैन ने जिमी 'स्लाइस संधू को गोली मारी थी।

38 साल के मैथ्यू डुप्रे ने की थी गैंगस्टर की हत्या

थाईलैंड ने इसी आरोप में 38 साल के मैथ्यू डुप्रे को वायु सेना के विशेष विमान से रविवार रात बैंकॉक लाया गया था। रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय मूल का गैंगस्टर एबॉट्सफ़ोर्ड में पला-बढ़ा था। संधू यूनाइटेड नेशन गैंग से जुड़े थे, जिसकी स्थापना 1997 में फ्रेजर वैली में हुई थी। वहीं, पिछले साल डुप्रे और उसके साथी ने गैंगस्टर की हत्या की थी।

फुकेत अदालत ने पिछले साल जारी किया था नोटिस

11 फरवरी, 2022 को फुकेत अदालत ने डुप्रे और उसके कथित साथी को पूर्व-निर्धारित हत्या, बिना अनुमति के अपने कब्जे में बंदूकें और गोला-बारूद रखने और अवैध रूप से और सार्वजनिक जगहों पर बंदूकें ले जाने और उसका उपयोग करने के आरोप में गिरफ्तारी के लिए एक वारंट जारी किया। रिपोर्ट में कहा गया है कि बाद में एक पुलिस जांच में पाया गया कि दो संदिग्ध छह फरवरी को थाईलैंड से कनाडा के लिए रवाना हुए थे।

दूसरे आरोपी की विमान दुर्घटना में हुई हत्या

डुप्रे को 20 फरवरी, 2022 को रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) ने सिल्वन लेक, अल्बर्टा में उनके घर से गिरफ्तार किया था। उसके प्रत्यर्पण को कनाडा के 1999 के प्रत्यर्पण अधिनियम के तहत अल्बर्टा, एडमॉन्टन की अदालत ने पिछले दिसंबर में मंजूरी दे दी थी। वहीं, मामले में दूसरे वांछित संदिग्ध हत्यारे की मई 2022 में कनाडा में एक छोटे विमान दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। मीडिया रिपोर्टों में पुलिस अधिकारियों का हवाला देते हुए डुप्रे ने अपने खिलाफ सभी आरोपों से इनकार किया था।