Move to Jagran APP

Cargo Ship Fire: नीदरलैंड्स तट के पास मालवाहक जहाज में आग, भारतीय क्रू मेंबर की मौत; हादसे में 20 घायल

उत्तरी सागर में नीदरलैंड्स तट के समीप करीब 3000 कारों को ले जा रहे मालवाहक जहाज में मंलवार रात भीषण आग लग जाने से चालक दल (क्रू) के एक भारतीय सदस्य की मौत हो गई और 20 अन्य घायल गए। आग बुझाने की कोशिशें अभी भी की जा रही हैं। नीदरलैंड के तटरक्षकों ने चेतावनी दी है कि आग बुझाने में लंबा समय लग सकता है।

By AgencyEdited By: Sonu GuptaUpdated: Thu, 27 Jul 2023 10:09 PM (IST)
Hero Image
नीदरलैंड्स तट के पास मालवाहक जहाज में आग, भारतीय क्रू मेंबर की मौत। फोटोः एपी।
लंदन, पीटीआई। उत्तरी सागर में नीदरलैंड्स तट के समीप करीब 3,000 कारों को ले जा रहे मालवाहक जहाज में मंलवार रात भीषण आग लग जाने से चालक दल (क्रू) के एक भारतीय सदस्य की मौत हो गई और 20 अन्य घायल गए। आग बुझाने की कोशिशें अभी भी की जा रही हैं। नीदरलैंड के तटरक्षकों ने चेतावनी दी है कि आग बुझाने में लंबा समय लग सकता है।

जर्मनी से मिस्त्र जा रहा था जहाज

तटरक्षक के अनुसार, जब संकट की सूचना आई जहाज अमेलैंड के वाडेन सागर द्वीप के तट से लगभग 30 किलोमीटर दूर था। जहाज जर्मनी से मिस्त्र जा रहा था। नीदरलैंड में भारतीय दूतावास ने बुधवार को ट्वीट किया कि हम जहाज 'फ्रीमेंटल हाईवे' से जुड़ी दुर्घटना से दुखी हैं, इसमें एक भारतीय की मौत हो गई और चालक दल के कई सदस्य घायल गए।

हादसे में भारतीय क्रू मेंबर की मौत

दूतावास ने कहा कि वह मृतक के परिवार के संपर्क में है और शव को स्वदेश वापस भेजने के लिए सहायता की जा रही है। दूतावास ने कहा है कि वह हादसे में घायल चालक दल के 20 अन्य सदस्यों के भी संपर्क में है। सभी सुरक्षित हैं और उनका इलाज चल रहा है।

तेजी से फैली आग

बताया गया है कि पनामा में पंजीकृत 199 मीटर लंबे जहाज 'फ्रीमेंटल हाईवे' में आग लगने के बाद चालक दल के सदस्यों ने स्वयं आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग बहुत तेजी से फैली। आग बुझाने के लिए अग्निशामकों के पहुंचने तक स्थिति बहुत खतरनाक हो चुकी थी।

सात लोगों ने समुद्र में कूद कर बचाई जान

चालक दल के सात लोग जान बचाने के लिए समुद्र में कूद गए। उन्हें पास के जहाजों ने बचा लिया। शेष चालक दल के सदस्यों को नौकाओं और हेलीकाप्टरों से बचाया गया। डच राष्ट्रीय प्रसारक एनओएस को आशंका है कि जहाज पर मौजूद 25 इलेक्ट्रिक कारों में से किसी एक के कारण आग लगी होगी।