चीन ने यूक्रेन में की शांति की अपील, कहा- संघर्ष से नहीं हुआ किसी को फायदा, अमेरिकी ने दी थी चेतावनी
चीन ने सोमवार को कहा कि वह अमेरिका की चेतावनियों के बाद भी यूक्रेन में शांति के लिए बातचीत चाहता है। युद्ध के शुक्रवार को एक साल पूरे होने पर चीन ने एक 12-सूत्रीय प्रस्ताव प्रकाशित की है जिसमें दोनों पक्षों द्वारा युद्धविराम और धीरे-धीरे डी-एस्केलेशन का आह्वान किया गया।
By AgencyEdited By: Sonu GuptaUpdated: Mon, 27 Feb 2023 06:04 PM (IST)
कीव, रायटर। चीन ने सोमवार को कहा कि वह अमेरिका की चेतावनियों के बाद भी यूक्रेन में शांति के लिए बातचीत चाहता है। चीन ने कहा कि वह अपने सहयोगी देश रूस के यूक्रेन पर हमला करने के लिए हथियारों की आपूर्ती पर विचार कर रहा है। मालूम हो कि हाल ही में हुए जी 20 की बैठक में चीन ने रूस द्वारा यूक्रेन पर किए हमले की निंदा करने से इंकार कर दिया। इससे पहले अमेरिका ने रूस को हथियार आपूर्ति करने को लेकर चीन को चेतावनी दी थी।
चीन ने डी-एस्केलेशन का किया आह्वान
रूस और यूक्रेन दोनों देशों के बीच जारी युद्ध के शुक्रवार को एक साल पूरे होने पर चीन ने एक 12-सूत्रीय प्रस्ताव प्रकाशित की है, जिसमें दोनों पक्षों द्वारा युद्धविराम और धीरे-धीरे डी-एस्केलेशन का आह्वान किया गया। चीन द्वारा जारी प्लान में परमाणु हथियारों के इस्तेमाल के खिलाफ चेतावनी दी गई और कहा गया कि इस संघर्ष से किसी को कोई फायदा नहीं हुआ है।
कीव सहित सभी पक्षों के संपर्क में चीन
चीन ने इस दौरान कहा कि उसने यूक्रेन सहित सभी पक्षों से संपर्क बनाए रखा है और इस मामले पर उसकी स्थिति स्पष्ट है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माओ निंग ने बीजिंग में एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा, "इसका मुख्य उद्देश्य शांति का आह्वान करना और संवाद को बढ़ावा देना है।" रूस ने चीन द्वारा जारी 12-सूत्रीय प्रस्ताव पर प्रतिक्रिया दी है।सभी पक्षों का रखा जाना चाहिए ध्यान
क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव कहा कि चीनी योजना का विस्तार से विश्लेषण किया जाना चाहिए और सभी पक्षों के हितों का ध्यान रखना चाहिए। हालांकि उन्होंने कहा कि मॉस्को को इस संबंध में शांतिपूर्ण समाधान के संकेत नहीं दिख रहे हैं। उन्होंने पत्रकारों से कहा, "हम अपने चीनी मित्रों की योजना पर ध्यान दे रहे हैं यह एक बहुत लंबी और गहन प्रक्रिया है।"