BRICS Summit 2023: 'चीन की अर्थव्यवस्था है लचीली', ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में बोले चीनी राष्ट्रपति ची शिनफिंग
चीन के राष्ट्रपति ची शिनफिंग ने मंगलवार को ब्रिक्स समूह से कहा कि चीन की अर्थव्यवस्था लचीली है और इसके दीर्घकालिक विकास के बुनियादी सिद्धांत अपरिवर्तित हैं। ची शिनफिंग ने कहा कि चीन की अर्थव्यवस्था का विशाल जहाज हवा लहरों की सवारी करना जारी रखेगा और आगे बढ़ता रहेगा। बता दें कि चीन के वाणिज्य मंत्री वांग वायाओ ने राष्ट्रपति के बयान का जिक्र किया।
By AgencyEdited By: Mohd FaisalUpdated: Wed, 23 Aug 2023 02:12 AM (IST)
जोहान्सबर्ग, एजेंसी। चीन के राष्ट्रपति ची शिनफिंग ने मंगलवार को ब्रिक्स समूह से कहा कि चीन की अर्थव्यवस्था लचीली है और इसके दीर्घकालिक विकास के बुनियादी सिद्धांत अपरिवर्तित हैं।
वाणिज्य मंत्री वांग वायाओ ने किया बयान का जिक्र
ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका (ब्रिक्स) के शिखर सम्मेलन में मौजूद चीनी राष्ट्रपति ने ब्रिक्स बिजनेस फोरम के दौरान यह टिप्पणी की। चीन के वाणिज्य मंत्री वांग वायाओ ने राष्ट्रपति के बयान का जिक्र किया। चीनी राष्ट्रपति ने कहा, 'चीनी अर्थव्यवस्था में मजबूत लचीलापन, जबरदस्त क्षमता और महान जीवन शक्ति है।
क्या बोले चीनी राष्ट्रपति
ची शिनफिंग ने कहा कि चीन की अर्थव्यवस्था का विशाल जहाज हवा, लहरों की सवारी करना जारी रखेगा और आगे बढ़ता रहेगा। उन्होंने आगे कहा कि उनके देश को आर्थिक फायदे हैं, जिसमें एक सुपर-साइज मार्केट, एक पूर्ण विकसित औद्योगिक प्रणाली और उच्च क्षमता वाली श्रम शक्ति सहित आर्थिक लाभ प्राप्त हैं।