China Taiwan Tensions: चीन की यात्रा न करें नागरिक...., ताइवान ने लोगों से की हांगकांग और मकाऊ भी न जाने की अपील
ताइवान ने अपने नागरिकों से चीन हांगकांग और मकाऊ की यात्रा से बचने की सलाह दी है। मालूम हो कि स्वतंत्रता समर्थक लाई चिंग-ते के राष्ट्रपति चुने जाने के बाद चीन ने ताइवान के स्वतंत्रता समर्थकों को ढूंढ कर मार डालने की धमकी दी है। ताइवान ने लोगों से यात्रा करने के बाद सोशल मीडिया पोस्ट नहीं करने की बात कही है।
एपी, ताइपे। ताइवान ने अपने नागरिकों से चीन, हांगकांग और मकाऊ (Macao) की यात्रा से बचने की सलाह दी है। बीजिंग की ओर से ताइवान के लोकतंत्र की स्वतंत्रता के समर्थकों को मार डालने की धमकी के बाद यह अपील सामने आई है। ताइवान पर चीन अपना दावा करता आया है।
चीन ने दी है ताइवान को धमकी
स्वतंत्रता समर्थक लाई चिंग-ते के राष्ट्रपति चुने जाने के बाद चीन ने ताइवान के स्वतंत्रता समर्थकों को ढूंढ कर मार डालने की धमकी दी है। मुख्यभूमि मामलों की परिषद के प्रवक्ता लियांग वेन-चेह ने कहा है कि चीन की ओर से मिल रही धमकी को देखते हुए नागरिकों की सुरक्षा के लिए सरकार की यह जिम्मेदारी है कि वह नागरिकों को सलाह दे।