Move to Jagran APP

दक्षिण कोरिया में कोरोना का प्रकोप, 50 हजार के करीब पहुंचे संक्रमण के मामले

दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस का नया वैरिएंट ओमिक्रोन तेजी से फैल रहा है। वायरस का प्रकोप अपने चरम पर है। देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 49567 मामले सामने आए हैं जिससे कुल संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 1131239 हो गई है।

By Ashisha RajputEdited By: Updated: Wed, 09 Feb 2022 02:18 PM (IST)
Hero Image
दक्षिण कोरिया में कोरोना का प्रकोप, 50 हजार के करीब पहुंचे संक्रमण के मामले
सियोल, आइएनएस। दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस का नया वैरिएंट ओमिक्रोन तेजी से फैल रहा है। वायरस

का प्रकोप अपने चरम पर है। दैनिक मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। नए मामलों में हो रही वृद्धि की संख्या अब एक नए रिकार्ड स्तर पर पहुंच गई है।‌ स्वास्थ्य अधिकारियों ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने कोरिया रोग नियंत्रण और रोकथाम एजेंसी (KDCA) के हवाले से बताया कि देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 49,567 मामले सामने आए हैं, जिससे कुल संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 1,131,239 हो गई है। कोरोना के मामले एक दिन पहले 36,719 दर्ज किए गए थे। वहीं पहली बार देश में वायरस के मामले 49 हजार का आंकड़ा पार कर गए हैं।

ओमिक्रोन वैरिएंट का बढ़ा प्रसार

दक्षिण कोरोया में मामले कोरोना के नए ओमिक्रोन वैरिएंट का प्रसार तेजी से बढ़ रहा है। नए मामलों में 11,630 संक्रमित लोग सियोल के हैं। इसके बाद ग्योंगगी प्रांत 13,641 और पश्चिमी बंदरगाह शहर इंचियोन में रहने वाले 3,912 लोगों संक्रमित रिपोर्ट किए गए हैं।

आपको बता दें कि गैर-महानगरीय क्षेत्र में भी यह वायरस फैल चुका है। गैर-राजधानी क्षेत्रों में रिपोर्ट किए गए नए संक्रमणों की संख्या 20,219 हो गई है, जबकि कुल स्थानीय मामले 40.9 फीसद हो गए हैं।

दर्ज किए जा रहे नए मामलों में 165 विदेशों से आए हैं जिससे संख्या बढ़कर 26,761 हो गई है। वहीं गंभीर स्थिति में रहने वाले संक्रमितों की संख्या 285 है, जो पिछले दिन की तुलना में 17 से अधिक है।

ताजा आंकड़े

बीते 24 घंटे में 21 लोगों की मौत हुई है, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 6,943 हो गई है। देश में डेथ रेट 0.61 फीसद है। देश ने 44,701,330 लोगों, व कुल जनसंख्या के 87.1 फीसद लोगों को कोरोना वायरस का पहला टीका दिया गया है और पूरी तरह से 44,156,016 लोगों को टीके दिए जा चुके हैं। वहीं देश की कम से कम 28,587,836 एवं 55.7 फीसद आबादी को बूस्टर की खुराक दी जा चुकी है।