Coronavirus से जब नहीं बच सके मंत्री से लेकर पीएम की वाइफ भी तो बदल गई लोगों की धारणा
कोरोना वायरस की चपेट में आने से माननीय भी खुद को नहीं बचा सके हैं। ब्रिटेन स्पेन कनाडा और आस्ट्रेलिया के मंत्री भी इसकी चपेट में आ गए हैं।
By Kamal VermaEdited By: Updated: Sat, 14 Mar 2020 08:36 AM (IST)
नई दिल्ली। लोगों में ये एक आम धारणा है कि बीमारियां तो केवल गरीबों को होती हैं वायरस भी इन पर ही हमला करता है और यही आम लोग सबसे अधिक इसके शिकार होते हैं। लेकिन कोरोना वायरस ने इस धारणा को खत्म कर दिया है। वर्तमान में दुनिया के 118 देशों में इससे करीब 125288 लोग संक्रमित हैं। इनमें कुछ माननीय भी हैं। अब तक इसकी वजह से 4614 लोगों की मौत हो चुकी है। आपको बता दें कि स्पेन की मंत्री और ब्रिटेन की स्वास्थ्य मंत्री भी इससे संक्रमित हैं। इसके अलावा कनाडा के प्रधानमंत्री की पत्नी भी इसकी चपेट में हैं। इससे पहले इसकी चपेट में आने से ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामनेई के प्रमुख सलाहकार की मौत हो चुकी है।
ब्रिटेन की स्वास्थ्य मंत्री नदीन डॉरिस
ब्रिटेन की स्वास्थ्य मंत्री नदीन डॉरिस ने कोरोना वायरस की चपेट में आने की जानकारी खुद शेयर की है। वो हाल ही में ब्रिटेन से लौटी थीं। उनके मुताबिक इस बीच जितने भी लोगों ने उनसे मुलाकात की है स्वास्थ्य विभाग उन सभी से संपर्क करने की कोशिश कर रहा है। वायरस की चपेट में आने के बाद से उन्हें घरवालों से अलग रखा गया है। उनका ऑफिस फिलहाल बंद है और डॉक्टर उनकी हालत पर निगाह बनाए हुए हैं।
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की पत्नी कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की पत्नी कोरोनो वायरस की चपेट में हैं। इसकी जानकारी पीएम ऑफिस के द्वारा दी गई है। इसके मुताबिक सोफी ग्रेगोइरे-ट्रूडो का COVID-19 के लिए परीक्षण किया गया, जो पॉजिटिव आया है। डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें अलग रखा जाएगा। वह पूरी सावधानी बरत रही हैं। हालांकि प्रधानमंत्री इस टेस्ट में नेगेटिव पाए गए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के गृह मंत्री पीटर डटन ऑस्ट्रेलिया के गृह मंत्री पीटर डटन भी कोरोना वायरस की चपेेेट में हैं। गृह मंत्री पीटर ने इसकी जानकारी ट्वीट कर दी है। इसमें उन्होंने लिखा है कि सुबह जब वे जगे तो उन्हें हलका बुखार और गला खराब था। उन्होंने इसका तुरंत टेस्ट कराया तो ये टेस्ट पॉजीटिव आया।
स्पेन के मंत्री इरेन मोंटरो स्पेन की मंत्री इरेन मोंटरो भी कोरोना वायरस की जांच में पॉजीटिव पाई गई हैं। उन्होंने भी इसकी जानकारी ट्वीट कर दी है। इसमें उन्होंने लिखा है कि वह अलग रहकर इलाज करा रही हैं। उन्होंने कहा कि वह विश्व महिला दिवस पर मैड्रिड में एक मार्च में शामिल हुई थीं। इस मार्च में 1,20,000 लोग शामिल हुए थे।
हॉलिवुड एक्टर टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी रिटा विल्सनऑस्ट्रेलिया में शूटिंग के दौरान एक्टर टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी रिटा इस वायरस की चपेट में आ गए हैं। उन्होंने अपनी हैल्थ की जानकारी देते हुए उन तमाम लोगों को धन्यवाद कहा है जिन्होंने उनके इस वायरस के चपेट में आने के बाद चिंता जताई थी। उन्होंने बताया है कि ऑस्ट्रेलिया में शूटिंग के बाद लौटते हुए उन्हें बहुत ज्यादा ठंड और थकान होने लगी और शरीर पर रैशेज पड़ गए। ये दोनों यहां पर एल्विस प्रेसली फिल्म की शूटिंग के लिए आए थे। इसके बाद जो टेस्ट हुआ इसमें वो पॉजिटिव पाए गए।
ईरान में मंत्री के सलाहकार की मौत, कोमा में सांसद ईरान में विदेश मंत्री मोहम्मद जावेद जरीफ के सलाहकार हुसैन शेखोलेसलाम की कोरोना वायरस से मौत हो चुुुुकी है। उन्होंने 1979 के अमेरिकी दूतावास बंधक संकट में भी हिस्सा लिया था। उनके निधन की जानकारी सरकारी संवाद समिति इरना ने दी थी। शेखोलेसलाम सीरिया में राजदूत रहने के अलावा 1981 से 1997 तक उप विदेश मंत्री भी रहे थे। उनके अलावा तेहरान के सांसद फातेमेह रहबर संक्रमित होने के बाद वर्तमान में कोमा में हैं।
ये भी पढ़ें:- Coronavirus: चूहों की कमी के चलते विकसित नहीं हो पा रही है कोरोना की दवा! दहशत में दुनियाकोरोना से निपटने में अब काम आएगा 123 वर्ष पहले बना महामारी रोग अधिनियम 1897
कोरोना वायरस के बचाव में प्रोटेक्टिव इक्यूपमेंट्स की कमी बन सकती है घातक: WHO Coronavirus के इलाज को लेकर उड़ रही अफवाहों के चक्कर में पड़े तो पड़ जाएंगे लेने के देने