Bolivia Coup Attempt: बोलीविया में तख्तापलट की कोशिश हुई नाकाम, बोलीवियाई सेना के कमांडर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Bolivia Coup Attempt बोलीविया में आर्थिक मंदी तेजी से बढ़ रही है। यहां की आबादी करीब 12 मिलियन है। बोलीविया में हाल के महीनों में अर्थव्यवस्था में आई भारी गिरावट के कारण विरोध प्रदर्शन तेज हो गए हैं। वहीं देश में सत्तारूढ़ पार्टी के शीर्ष स्तर पर भी काफी मतभेद देखने को मिले हैं। बोलीवियाई जनरल कमांडर जुआन जोस जुनिगा को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
आईएएनएस, ला पाज। दक्षिण अमेरिकी देश बोलीविया में बुधवार को टैंक और सैनिकों ने राष्ट्रपति भवन का दरवाजा तोड़ने की कोशिश की। बोलीविया के राष्ट्रपति लुइस आर्से ने इसे तख्तापलट की कोशिश बताया। इस दौरान उन्होंने देश के लोगों से तख्तापलट के खिलाफ लामबंद होने का आग्रह किया।
तख्तापलट करने की कोशिश नाकाम
राष्ट्रपति भवन में मंत्रियों से घिरे आर्से ने एक वीडियो जारी कर कहा, देश तख्तापलट की कोशिश (Bolivia Coup Attempt) का सामना कर रहा है। हम यहां कासा ग्रांडे में किसी भी तख्तापलट की कोशिश का सामना करने के लिए मजबूती से तैयार हैं। हमें बोलीवियाई लोगों को संगठित करने की जरूरत है।बोलीवियाई जनरल कमांडर को किया गिरफ्तार
हालांकि तख्तापलट की असफल कोशिश के बाद बोलीवियाई जनरल कमांडर जुआन जोस जुनिगा को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। तख्तापलट के प्रयास के कुछ घंटों बाद बुधवार शाम को बोलीवियाई सशस्त्र बलों के बख्तरबंद वाहन और सैनिक ला पाज स्थित राष्ट्रपति भवन से वापस चले गए।लुइस आर्से ने की तख्तापलट की निंदा
बोलीविया के राष्ट्रपति लुइस आर्से ने तख्तापलट की कोशिश की निंदा की और नागरिकों से एकजुट होकर लोकतंत्र की रक्षा करने का आह्वान किया। उन्होंने एक नए सेना कमांडर की भी घोषणा की जिसने सैनिकों को वापस जाने का आदेश दिया। आर्से ने कहा, मैं आपका कप्तान हूं और मैं आपको अपने सैनिकों को वापस बुलाने का आदेश देता हूं और मैं इस अवज्ञा की अनुमति नहीं दूंगा।इससे पहले, सैनिकों ने जनरल जुनिगा के नेतृत्व में सरकारी मुख्यालय के बाहर स्थित प्लाजा मुरिलो पर मार्च किया और तथा पुराने सरकारी मुख्यालय, पैलेसियो क्यूमाडो में जबरन प्रवेश भी किया।Denunciamos movilizaciones irregulares de algunas unidades del Ejército Boliviano. La democracia debe respetarse.
— Luis Alberto Arce Catacora (Lucho Arce) (@LuchoXBolivia) June 26, 2024