कुछ तानाशाहों के सनक की दास्तान: कोई रखता था फ्रिज में सिर कटी लाश, तो कोई घोड़ों को पिलाता था शराब
हॉलीवुड फिल्म डिक्टेटर जैसी जिंदगी थी तुर्कमेनिस्तान के राष्ट्रपति सपरमुरात नियाजोव की। वो खुद को बिल्कुल वैसे ही पेश करते थे जैसे फिल्म डिक्टेटर में अलादीन खुद को करता था। अजीब शौक पालने वाले नियाजोव ने अपना नाम बदलकर तुर्कमैन बाशी रख लिया था।
By Nidhi AvinashEdited By: Updated: Mon, 17 Oct 2022 01:58 PM (IST)
नई दिल्ली। आनलाइन डेस्क। साचा बैरान कोहने (Sacha Noam Baron Cohen) की कॉमेडी हॉलीवुड फिल्म द डिक्टेटर (The Dictator) शायद आप सभी ने देखी होगी। ये फिल्म एक काल्पनिक तानाशाह पर आधारित है। इस फिल्म में दिखाया गया है कि एक तानाशाह की जिंदगी कैसी होती है और वह क्यों अजीबो-गरीब शौक पालते है।
अगर आपने ये फिल्म देखी होगी तो आप भी अपने आप से सवाल करते होंगे की असल जिंदगी में कोई भी डिक्टेटर ऐसी अजीबों-गरीब हरकतें तो नहीं करता होगा। लेकिन आप बिल्कुल गलत है, क्योंकि रील लाइफ वाला ऐसा डिक्टेटर असल जिंदगी में भी इस दुनिया में मौजूद है। वैसे तो तानाशाहों के नामों की लिस्ट बहुत लंबी है लेकिन आज हम आपको ऐसे 5 डिक्टेटर (cruel dictator) की अजीबों-गरीब हरकतों के बारे में बताने जा रहे है जिसको जानकर आप भी अपना माथा पकड़ कर बैठ जाएंगे।
पाकिस्तान के ये 5 तानाशाह जो हिन्दुस्तान में हुए पैदा, बाद में भारत के ही खिलाफ रची साजिश
कैलिग्यूला (Caligula)
क्या आपने कभी घोड़ों को सोने के मर्तबान में शराब पिलाने के बारे में सुना है? नहीं, तो हम आपको बताते है। रेस के घोड़े का शौक पालने वाले रोमन सम्राट कैलिग्यूला का नाम तानाशाहों की लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर आता है। अपने शौक के लिए इन्होंने घोड़ों के लिए एक अलग घर बनवाया था।
यहीं नही, घोड़ों की अच्छी से सेवा हो सके, इसके लिए उन्होंने सैनिक भी तैनात किए हुए थे। अपने घोड़ो को सोने के मर्तबान में शराब पिलाने का उन्हें शौक था। उनकी हरकतें इतनी अजीब थी कि एक दिन उन्होंने आदेश सुना डाला कि, सभी नौकाओं को नेप्लस की खाड़ी पर कतार से लगाया जाए ताकि वो उन पर चल कर एक शहर से दूसरे शहर जा सकें।
फ्रांसवा डूवलियर (François Duvalier)
अंधविश्वास का नाम सुनकर एक ऐसे राष्ट्रपति का नाम दिमाग में आता है जो दावा करते थे कि उनके अंदर हर महीने की 22 तारीख को आत्माओं की ताकत आ जाती थी। हम बात कर रहें है हैती के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांसवा डूवलियर की। फ्रांसवा डूवलियर ने 14 साल शासन पर राज किया। वो काफी हद तक अंधविश्वासी भी थे। उनका मानना था कि हर महीने 22 तारीख को उनमें आत्माओं की ताकत आ जाती है।
यहीं नहीं, वो हर महीने की 22 तारीख को ही अपने आवास से बाहर निकलते थे। उन्होंने दावा किया था कि 22 नवंबर 1963 को उन्हीं की आत्माओं की शक्तियों के कारण अमेरिकी राष्ट्रपति जान एफ कैनेडी की हत्या हुई थी। 1971 में फ्रांसवा डूवलियर की लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था।Russia-Ukraine War: कामिकाजी ड्रोन से रूस ने किए कीव पर ताबड़तोड़ हमले, जानिए इस ड्रोन की खासियत