Move to Jagran APP

फिलीपींस सैन्य विमान दुर्घटना में मरने वालों की संख्या 50 पहुंची, 46 अन्य लोग घायल

यह विमान सुलु प्रांत में जोलो हवाई अड्डे के बाहर दोपहर को नारियल के खेत में हादसे का शिकार हुआ। विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने और उसमें आग लगने से पहले कुछ सैनिकों को विमान से कूदते देखा गया। तीन पायलट और चालक दल के पांच सदस्य समेत 96 लोग सवार।

By Shashank PandeyEdited By: Updated: Mon, 05 Jul 2021 01:32 PM (IST)
Hero Image
फिलीपींस सैन्य विमान दुर्घटना में अब तक 50 की मौत।(फोटो: रायटर)
मनीला, आइएएनएस। फिलीपींस सैन्य विमान दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 50 हो गई है। राष्ट्रीय रक्षा विभाग ने सोमवार को कहा कि दक्षिणी फिलीपींस में सैन्य विमान दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 50 हो गई है। फिलीपींस के सुलु प्रांत में रनवे मिस होने के कारण सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, दुर्घटना में 47 सैनिकों और तीन नागरिकों की मौत हो गई, जबकि 46 अन्य घायल हो गए, जिसमें जमीन पर मौजूद तीन नागरिक भी मारे गए और चार अन्य घायल हो गए। सैन्य अधिकारी ने बताया कि विमान में कुल 96 लोग सवार थे। इनमें तीन पायलट और पांच क्रू सदस्यों के अलावा 88 सैनिक थे। क्रू के सभी सदस्यों को भी बचा लिया गया है।

अमेरिका ने सैन्य सहयोग के तौर पर फिलीपींस को अपनी वायुसेना में रह चुके दो विमान दिए थे। इन्हीं में से एक विमान दुर्घटना का शिकार हुआ है। हादसे का कारण पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाया है। हालांकि किसी बाहरी हमले की आशंका नहीं जताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि विमान रनवे से आगे निकल गया था और एयरपोर्ट के बाहरी किनारे से टकराकर क्रैश हो गया। एक सैन्य अधिकारी ने बताया कि जोलो का रनवे देश के अन्य रनवे के मुकाबले छोटा है। लैंडिंग स्पॉट मिस होने के बाद किसी भी पायलट के लिए विमान को संभालना बहुत मुश्किल है।एक अधिकारी ने बताया कि विमान में सवार बहुत से सैनिक नए थे और हाल ही में उनकी ट्रेनिंग पूरी हुई थी। इन्हें सुलु में तैनाती के लिए भेजा जा रहा था। सैन्य कमांडर मेजर जनरल विलियम गोंजालेस ने बताया कि ये सैनिक यहां आतंकियों के खिलाफ लड़ाई में शामिल होने वाले थे। यह एयरपोर्ट सुलु के पहाड़ी इलाके से कुछ ही किलोमीटर दूर है। इस इलाके में सेना अबु सैयाफ आतंकी समूह से लड़ रही है। कुछ आतंकी अपने आप को इस्लामिक स्टेट (आइएस) का भी हिस्सा बताते हैं।