Earthquake: इस देश में तेज भूकंप से चार दिन में तीसरी बार हिली धरती, रिक्टर स्केल पर दर्ज हुई इतनी तीव्रता
Earthquake News पेरू में चार दिनों में तीसरी बार भूकंप के झटके लगे हैं। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के बताया कि शनिवार को पेरू के तट के पास रिक्टर स्केल पर 6 तीव्रता का तेज भूकंप आया। एनसीएस के अनुसार भूकंप का केंद्र 60 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था। भूकंप पेरू के तट पर दोपहर 12 बजकर 35 मिनट पर आया।
एजेंसी, लीमा। पेरू में चार दिनों में तीसरी बार भूकंप के झटके लगे हैं। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार, शनिवार को पेरू के तट के पास रिक्टर स्केल पर 6 तीव्रता का तेज भूकंप आया।
किसी के हताहत होने की सूचना नहीं
एनसीएस के अनुसार, भूकंप का केंद्र 60 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था। भूकंप पेरू के तट पर दोपहर 12 बजकर 35 मिनट पर आया। एक्स पर एक पोस्ट में, एनसीएस ने कहा कि भूकंप की तीव्रता 6 मैग्नीट्यूड थी।
भूकंप के चलते अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।
यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के अनुसार, शुक्रवार को भी पेरू के दक्षिणी तट पर रिक्टर स्केल पर 7.2 तीव्रता का भूकंप आया। USGS ने पोस्ट किया, भूकंप 7.2 तीव्रता का था और वो 28 किमी गहराई पर था।