Earthquake In Syria: भूकंप प्रभावित देश सीरिया के लिए रवाना हुए WHO चीफ टेडरोस अदनोम गेब्रेहेसुस
डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेडरोस अदनोम गेब्रेहेसुस सीरिया के लिए भूकंप प्रभावित देश सीरिया के लिए रवाना हो चुके हैं। टेडरोस अदनोम गेब्रेहेसुस ने ट्वीट करते हुए लिखा मैं सीरिया जा रहा हूं जहां डब्लूएचओ द्वारा जरूरी स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैय्या कराया जा रहा है।
By Jagran NewsEdited By: Piyush KumarUpdated: Fri, 10 Feb 2023 06:20 AM (IST)
जेनेवा, एजेंसी। तुर्किये और सीरिया में आए भूकंप के बाद फंसे लोगों की मदद के लिए कई अंतरराष्ट्रीय संघठन आगे आ चुके हैं। गुरुवार को जानकारी सामने आई कि डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेडरोस अदनोम गेब्रेहेसुस सीरिया के लिए रवाना हो चुके हैं। टेडरोस अदनोम गेब्रेहेसुस ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मैं सीरिया जा रहा हूं, जहां डब्लूएचओ द्वारा जरूरी स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैय्या कराया जा रहा है।'
इससे पहले टेडरोस अदनोम गेब्रेहेसुस ने कहा था कि इस भीषण त्रासदी में दोनों देशों के लोगों को आश्रय, भोजन, साफ पानी के अलावा चिकित्सा देखभाल की भी आवश्यकता है। डब्लूएचओ ने दोनों देशों की साहयता के लिए 3 मिलियन अमरीकी डॅालर मदद देने का ऐलान किया है।