Earthquake In Nepal: नेपाल में एक बार फिर आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर 4.5 रही तीव्रता
नेपाल के काठमांडू में शनिवार सुबह 11 बजकर 12 मिनट पर 4.5 तीव्रता का दूसरा भूकंप आया। अभी तक किसी के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। शनिवार सुबह 11 बजकर 12 मिनट पर भूकंप की तीव्रता 4.5 थी।
By Jagran NewsEdited By: Versha SinghUpdated: Sat, 01 Apr 2023 12:36 PM (IST)
काठमांडू (नेपाल), एजेंसी। नेपाल के काठमांडू में शनिवार सुबह 11 बजकर 12 मिनट पर 4.5 तीव्रता का दूसरा भूकंप आया। अभी तक किसी के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है।
काठमांडू से 28 किमी दूर था भूकंप का केंद्र
शनिवार सुबह 11 बजकर 12 मिनट पर भूकंप की तीव्रता 4.5 थी। भूकंप की गहराई 178 किमी और भूकंप का केंद्र नेपाल के काठमांडू से 28 किमी दूर था।नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने ट्वीट किया कि भूकंप की तीव्रता: 4.5, 01-04-2023, 11:12:30 IST, अक्षांश: 27.65 और लंबी: 85.60, गहराई: 178 किमी, स्थान: 28 किमी ईएसई काठमांडू, नेपाल में हुआ।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) ने कहा कि इससे पहले आज सुबह 3:04 बजे (IST) नेपाल में काठमांडू से 10 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में रिक्टर पैमाने पर 3.5 तीव्रता का भूकंप आया।एनसीएस के मुताबिक, भूकंप 25 किलोमीटर की गहराई में आया।
फरवरी में भी आया था भूकंप
NCS ने ट्वीट किया और बताया कि भूकंप की तीव्रता: 3.5, 01-04-2023, 03:04:30 IST, अक्षांश: 27.78 और लंबी: 85.25, गहराई: 25 किमी, स्थान: काठमांडू, नेपाल के 10 किमी NW पर हुआ।
इससे पहले फरवरी में नेपाल में 5.2 तीव्रता का भूकंप आया था।नेशनल अर्थक्वेक मॉनिटरिंग एंड रिसर्च सेंटर (NEMRC), नेपाल ने एक ट्वीट में कहा कि भूकंप 22 फरवरी को 13:45 (स्थानीय समय) पर बजुरा जिले के बिछिया के आसपास आया था।NEMRC ने ट्वीट में कहा कि 13:45 NEMRC/SC पर बाजुरा जिले के बिछिया के आसपास एमएल 5.2 का भूकंप आया।