Move to Jagran APP

Afghanistan Earthquake: भूकंप के झटकों से हिला अफगानिस्तान, रिक्टर स्केल पर 4.7 रही तीव्रता

अफगानिस्तान के फैजाबाद में सोमवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.7 मापी गई। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि पिछले 48 घंटे के भीतर अफगानिस्तान में यह दूसरा भूकंप है। इससे पहले रविवार शाम को अफगानिस्तान में रिक्टर पैमाने पर 5.1 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था। भूकंप की गहराई 15 किमी दर्ज की गई।

By Agency Edited By: Sonu Gupta Updated: Tue, 20 Feb 2024 05:00 AM (IST)
Hero Image
भूकंप के झटकों से हिला अफगानिस्तान। फाइल फोटो।
एएनआई, काबुल। अफगानिस्तान के फैजाबाद में सोमवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.7 मापी गई। समाचार एजेंसी एएनआई ने नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के हवाले से यह जानकारी दी है। NCS ने बताया कि भूकंप का केंद्र फैजाबाद से 131 किमी दूर और 130 किमी की गहराई पर था।

पिछले 48 घंटे में आए एक के बाद एक भूकंप

NCS ने बताया कि पिछले 48 घंटे के भीतर अफगानिस्तान में यह दूसरा भूकंप है। इससे पहले रविवार शाम को अफगानिस्तान में रिक्टर पैमाने पर 5.1 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था। भूकंप की गहराई 15 किमी दर्ज की गई।

मालूम हो कि पिछले साल अक्टूबर में अफगानिस्तान के हेरात प्रांत में एक घातक भूकंप के कारण 4,000 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी।