Earthquake In Afghanistan: उत्तर-पश्चिमी अफगानिस्तान में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 6.3 रही तीव्रता
अफगानिस्तान में बुधवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (जीएफजेड) ने बताया कि अफगानिस्तान के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में भूकंप के झटके लगे हैं। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (जीएफजेड) ने बताया कि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई। जीएफजेड ने बताया कि भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किमी गहराई पर था।
By AgencyEdited By: Devshanker ChovdharyUpdated: Wed, 11 Oct 2023 07:01 AM (IST)
रायटर्स, काबुल। अफगानिस्तान में बुधवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (जीएफजेड) ने बताया कि अफगानिस्तान के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में भूकंप के झटके लगे हैं।
रिक्टर स्केल पर 6.3 रही तीव्रता
जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (जीएफजेड) ने बताया कि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई। जीएफजेड ने बताया कि भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किमी गहराई पर था।
शनिवार को आया था काफी तेज भूकंप
बता दें कि शनिवार को आए भूकंप से अफगानिस्तान में बड़े पैमाने पर जानमाल की क्षति हुई है। शनिवार को अफगानिस्तान के हेरात प्रांत में भूकंप के तेज झटके लगे थे। उसमें 4,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि, अब तक तालिबान शासन ने इसकी पुष्टि नहीं की है।यह भी पढ़ेंः अफगानिस्तान में भूकंप से मृतकों का आंकड़ा चार हजार पार, 'जिंदा जान' और गोरियन प्रांत में अधिक नुकसान
भूकंप से बड़े पैमाने पर क्षति
शनिवार को आए भूकंप को लेकर समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया था कि तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने भूकंप में 2053 लोगों की मौत की पुष्टि की थी और उन्होंने कहा था कि 1240 लोग घायल हो हुए हैं। वहीं, बीते दिनों की भूकंप से 1320 घर पूरी तरह से नष्ट हो गए।