Move to Jagran APP

World: बाइडन-हैरिस ने मनाई दीवाली; बलूचिस्तान में विस्फोट से पांच स्कूली बच्चों समेत आठ की मौत; पढ़ें अन्य खबरें

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस समेत अमेरिकी लोगों ने गुरुवार को दीवाली मनाई। राष्ट्रपति बाइडन ने एक्स पर पोस्ट किया इस दीवाली प्रकाश के समागम की शक्ति दिखाएं। यह ज्ञान एकता और सत्य का प्रकाश है। वहीं पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में एक विस्फोट में पांच स्कूली बच्चों और एक पुलिसकर्मी समेत आठ लोगों की मौत हो गई।

By Agency Edited By: Jeet Kumar Updated: Sat, 02 Nov 2024 05:45 AM (IST)
Hero Image
जो बाइडन और कमला हैरिस समेत अमेरिकी लोगों ने गुरुवार को दीवाली मनाई
 पीटीआई, वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस समेत अमेरिकी लोगों ने गुरुवार को दीवाली मनाई। देशभर के मंदिरों और कई प्रतिष्ठित स्थानों को रोशनी से सजाया गया।

राष्ट्रपति बाइडन ने कही ये बात

बाइडन ने एक्स पर पोस्ट किया, इस दीवाली, प्रकाश के समागम की शक्ति दिखाएं। यह ज्ञान, एकता और सत्य का प्रकाश है। यह अमेरिका के लिए स्वतंत्रता और लोकतंत्र का प्रकाश है। इस सप्ताह की शुरुआत में, बाइडन ने देशभर से लगभग 600 प्रतिष्ठित भारतीय-अमेरिकियों को आमंत्रित करके व्हाइट हाउस में अब तक की सबसे बड़ी दीवाली की मेजबानी की थी।

हैरिस ने एक्स पर एक पोस्ट किया, हम अमेरिका और दुनियाभर में एक अरब से अधिक लोगों के साथ मिलकर दीये जला रहे हैं। बुराई पर अच्छाई, अज्ञानता पर ज्ञान और अंधेरे पर प्रकाश की जीत का जश्न मना रहे हैं। रोशनी का त्योहार मनाने वाले सभी लोगों को दिवाली की शुभकामना!

बलूचिस्तान में विस्फोट से पांच स्कूली बच्चों समेत आठ की मौत

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में शुक्रवार को एक पुलिस वैन को निशाना बनाकर रिमोट कंट्रोल से किए गए विस्फोट में पांच स्कूली बच्चों और एक पुलिसकर्मी समेत आठ लोगों की मौत हो गई। मस्तांग जिले के सिविल अस्पताल चौक पर ग‌र्ल्स हाई स्कूल के समीप सुबह 8:35 बजे विस्फोट हुआ। आतंकियों ने खड़ी गई मोटरबाइक में विस्फोटक छिपा रखा था।

पुलिस वैन के साथ ही कई ऑटोरिक्शा भी क्षतिग्रस्त

कालात डिविजन कमिशनर नईम बाजाई ने कहा कि विस्फोट में आइईडी का प्रयोग किया गया था। पुलिस वाहन के करीब पहुंचते ही विस्फोट हुआ और स्कूल वैन भी उसकी चपेट में आ गई। पुलिस वैन के साथ ही कई आटोरिक्शा भी क्षतिग्रस्त हो गए। विस्फोट इतना जोरदार था कि स्कूल जा रहे बच्चे भी उससे प्रभावित हुए।

विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 27 लोगों में आठ से 13 वर्ष के स्कूली बच्चों के साथ ही पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को इलाज के लिए क्वेटा ले जाया गया है। डीपीओ उमरानी के अनुसार, 11 लोगों को क्वेटा ट्रामा सेंटर ले जाया गया है। अभी तक किसी समूह ने इस विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है।

हिंदू कनाडाई लोगों के साथ खड़े रहेंगे: ट्रूडो

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने गुरुवार को दिवाली की शुभकामनाएं दीं और देश में बढ़ते खालिस्तानी उग्रवाद के मद्देनजर भारत और कनाडा के बीच राजनयिक तनाव के बीच हिंदू समुदाय के साथ खड़े होने का वादा किया है। इंडो-कनाडाई लोगों की प्रशंसा करते हुए एक बयान में जस्टिन ट्रूडो ने प्रवासी भारतीयों के लिए दिवाली के महत्व को रेखांकित किया है।

ट्रूडो ने एक्स पर लिखा कि दिवाली की शुभकामनाएं। 'आज, हिंदू, सिख, बौद्ध और जैन परिवार उत्सव, मोमबत्तियां, दीये और आतिशबाजी के साथ अंधकार पर प्रकाश की विजय का जश्न मनाएंगे। इस विशेष मौके पर आप सभी को खुशी और समृद्धि की शुभकामनाएं'।

पूरे देश में हिंदूफोबिया अपने चरम पर

एक अन्य बयान में उन्होंने कहा कि कनाडा में दिवाली इंडो कनाडाई समुदाय के बिना संभव नहीं है। ट्रूडो के बयान पर सधी हुई प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए गठबंधन आ हिंदूज आ नार्थ अमेरिका (सीओएचएनए) ने कहा कि हालांकि इस बयान की बहुत आवश्यकता है, यह ऐसे समय में आया है जब पूरे देश में हिंदूफोबिया अपने चरम पर है। हम उनके शब्दों की सराहना करते हैं, लेकिन कनाडा में हिंदू मुद्दों के समाधान के लिए पिछले तीन वर्षों में हुई कार्रवाई को देखते हुए हम हम सतर्क रूप से आशान्वित हैं।