बांग्लादेश में चुनाव प्रक्रिया ने पकड़ी रफ्तार, नजर भारत पर भी; जानिए इस समय कैसा है ढाका का माहौल
बांग्लादेश में अगला आम चुनाव सात जनवरी 2024 को कराया जाएगा जिस पर अंतरराष्ट्रीय पर्यवेक्षकों की भी खास नजर होगी। खास तौर पर जिस तरह से अमेरिकी सरकार ने चुनावी घोषणा से पहले बांग्लादेश की चुनावी प्रक्रिया को लेकर जो बयान दिये हैं उससे शेख हसीना सरकार की चुनौती बढ़ती दिख रही है। ऐसे में बांग्लादेश सरकार की नजर भारत पर है।
By Achyut KumarEdited By: Achyut KumarUpdated: Sun, 19 Nov 2023 08:58 PM (IST)
जयप्रकाश रंजन, ढाका। बांग्लादेश की राजधानी ढाका के तोपखाना रोड पर स्थिति प्रेस क्लब के सामने सड़क के एक तरफ आवामी लीग की ओर से सस्ती कीमत पर आलू व प्याज का वितरण किया जा रहा है तो सड़क के दूसरी ओर विपक्षी पार्टी बीएनपी के एक धड़े की तरफ से रैली निकाली जा रही है। शहर के दूसरे हिस्सों में बांग्लादेश की इस्लामिक राजनीतिक पार्टी जमात की तरफ से पुलिस अस्पताल, एंबुलेंस और बसों को आग लगाने की घटनाएं आ रही हैं।
सात जनवरी 2024 को होगा आम चुनाव
कुल मिलाकर जब से यह घोषणा की गई है कि बांग्लादेश में अगला आम चुनाव सात जनवरी 2024 को कराया जाएगा, उसके बाद से राजनीतिक गतिविधियां परवान चढ़ने लगी हैं, लेकिन इस बार बांग्लादेश के चुनाव पर अंतरराष्ट्रीय पर्यवेक्षकों की भी खास नजर होगी।खास तौर पर जिस तरह से अमेरिकी सरकार ने चुनावी घोषणा से पहले बांग्लादेश की चुनावी प्रक्रिया को लेकर जो बयान दिये हैं, उससे शेख हसीना सरकार की चुनौती बढ़ती दिख रही है। ऐसे में बांग्लादेश सरकार की नजर भारत पर है।
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश में सात जनवरी को होंगे आम चुनाव, विरोध प्रदर्शन के बीच हुआ तारीख का एलान
अगले हफ्ते नई दिल्ली आएंगे बांग्लादेश के विदेश सचिव
बांग्लादेश के विदेश सचिव मसूद बिन मोमन इस हफ्ते गुरुवार को नई दिल्ली जा रहे हैं, जहां उनकी विदेश सचिव विनय क्वात्रा और विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात होने वाली है। आधिकारिक तौर पर यह बताया गया है कि यह यात्रा सामान्य तौर पर दोनों देशों के विदेश मंत्रालयों के बीच होने वाली बैठक को लेकर है, लेकिन माना जा रहा है कि इस दौरान हाल ही में भारत और अमेरिका के बीच हुई टू प्लस टू बैठक में बांग्लादेश को लेकर हुई बातचीत पर चर्चा होगी।अमेरिका चाहता था कि बांग्लादेश चुनाव से पहले विपक्षी दल बीएनपी के कुछ नेताओं पर लगे प्रतिबंध को हटा दिया जाए। अमेरिकी सरकार की नजर में बांग्लादेश के आम चुनाव को और ज्यादा लोकतांत्रिक बनाने की आवश्यकता है।