Move to Jagran APP

अफगानिस्तान में नई सरकार को लेकर ब्लिंकन ने जताई ये उम्मीद

30 अगस्त को अमेरिका ने अफगानिस्तान में मौजूद अपनी सेना को वापस बुला लिया। साथ ही अफगानिस्तान में अपनी राजनयिक उपस्थिति को भी पूरी तरह से खत्म कर दिया। अब अमेरिका ने अपना दूतावास कतर में खोल दिया है।

By Monika MinalEdited By: Updated: Sat, 04 Sep 2021 06:14 AM (IST)
Hero Image
अफगानिस्तान में नई सरकार को लेकर ब्लिंकन ने जताई ये उम्मीद
वाशिंगटन, प्रेट्र। अमेरिका (United States) और अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने तालिबान से अफगानिस्तान में नई सरकार के गठन को लेकर उम्मीद जताई है।  अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने शुक्रवार (स्थानीय समयानुसार) को कहा कि तालिबान विभिन्न समुदायों और हितों के प्रतिनिधित्व के साथ अफगानिस्तान में एक समावेशी सरकार का गठन करेगा। ब्लिंकन ने कहा, 'नई सरकार में विभिन्न समुदाय और अलग अलग हितों के प्रतिनिधाियों को शामिल किए जाने की आशा है।' 15 अगस्त को अफगानिस्तान पर काबिज तालिबान द्वारा नई सरकार के गठन की उम्मीद है। 

अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा, 'रविवार, 5 सितंबर को, मैं अफगानिस्तान पर निकासी के प्रयास और सहयोग के समर्थन में कतर के नेताओं के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए दोहा, कतर और रामस्टीन, जर्मनी जा रहा हूं।' इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कतर में हमारी नई टीम काम कर रही है। हम अफगानिस्तान में रहने वाले अमेरिकियों के साथ लगातार संपर्क में हैं जो देश छोड़ना चाहते हैं। हमने इसके लिए मैनेजमेंट टीमों का गठन किया है।

ब्लिंकन ने कहा, 'हम कतर और तुर्की में अपने सहयोगियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं ताकि काबुल एयरपोर्ट को जल्दी से जल्दी दोबारा शुरू किया जा सके।' साथ ही ब्लिंकन ने बताया कि तालिबान ने इस बात पर प्रतिबद्धता जताई है कि जो अफगानिस्तान छोड़ना चाहते हैं वो जा सकते हैं। अमेरिका ने अफगानिस्तान में मौजूद अपनी सेना को पूरी तरह वापस बुला लिया। साथ ही अफगानिस्तान में अपनी राजनयिक उपस्थिति को भी खत्म कर दिया। अब अमेरिका ने अपना दूतावास कतर में खोल दिया है।