Explosion in Warsaw: धमाकेदार विस्फोट से दहला वॉरसॉ, हादसे में 7 लोग हुए घायल; मौके पर पहुंचे दमकल कर्मचारी
पोलैंड के में एक विस्फोट हुआ है। इस विस्फोट के चलते 7 लोग घायल और 2 महिलाएं लापता हो गई है। शुरआती जांच के अनुसार विस्फोट घरेलु गैस के उपयोग के दौरान हुआ था। इस हादसे में घायल हुए लोगों का इलाज जारी है।
By AgencyEdited By: Abhi MalviyaUpdated: Fri, 27 Jan 2023 07:09 PM (IST)
वॉरसॉ, एपी। पोलैंड के दक्षिणी हिस्से में एक बड़ा विस्फोट हुआ है। इस विस्फोट से 7 लोग घायल हुए है और 2 महिलाएं लापता है। शुरआती जांच के अनुसार, विस्फोट घरेलु गैस के उपयोग के दौरान हुआ था। इस हादसे में घायल हुए लोगों का इलाज जारी है। विस्फोट के बाद लापता हुई महिलाएं एक ही बिल्डिंग में रहती है।
घायलों में छोटे बच्चे भी शामिल
इलाके के लोगों ने स्थानीय मीडिया को बताया कि घायलों में छोटे बच्चे भी शामिल है। साथ ही बताया कि सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा चुका है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
विस्फोट का कारण अज्ञात
शुरुआती जांच के आधार पर आशंका जताई जा रही है कि यह विस्फोट घरेलु गैस के इस्तमाल के दौरान है।हालांकि, फिलहाल विस्फोट के कारणों की पुख्ता जांच नहीं हुई है। बता दें कि विस्फोट के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई थी। आस-पास रहने वालों ने जैसे ही विस्फोट की आवाज सुनी, वह घायलों की मदद करने के लिए दौड़ पड़े।
यह भी पढ़ें- यरुशलम में बस स्टाप के पास हुए विस्फोट में घायल एक और व्यक्ति की मौत, मरने वालों की संख्या हुई 2