Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Israel Blast: यरुशलम में बस स्टैंड के पास दो बम धमाकों में एक की मौत, 15 लोग घायल

इजरायल के यरुशलम में एक बस स्टैंड के नजदीक दो बम धमाके हुए हैं। इन धमाकों में एक की मौत हो गई है। इसके अलावा 15 लोग घायल भी हुए हैं। घायलों में चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

By AgencyEdited By: Manish NegiUpdated: Wed, 23 Nov 2022 01:03 PM (IST)
Hero Image
Israel Blast: यरुशलम में बस स्टैंड के पास जोरदार बम धमाका

यरुशमल, एजेंसी। इजरायल की राजधानी यरुशलम में बुधवार को दो बम धमाके हुए हैं। धमाका इतना शक्तिशाली था कि इसमें एक शख्स की मौत हो गई। इसके अलावा लगभग 15 लोग घायल भी हुए हैं। घायलों की संख्या अभी और बढ़ सकती है। इलाज के लिए उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।

समाचार एजेंसी के मुताबिक, ये धमाके एक बस स्टैंड के पास हुए। पहला धमाका शहर के किनारे एक बस स्टॉप के पास हुआ। धमाका उस वक्त हुआ जब यात्री बसों का इंतजार कर रहे थे। वहीं, दूसरा धमाका शहर के उत्तर में रामोत इलाके में हुआ। घायलों में चार की हालत गंभीर बताई जा रही है।

फिलिस्तीनी हमले का शक

अभी तक किसी संगठन ने धमाके की जिम्मेदारी नहीं ली है। हालांकि, पुलिस का मानना है कि ये फिलिस्तीनी हमला हो सकता है। इजरायल-फिलिस्तीनी तनाव के बीच ये हमले हुए हैं। कुछ दिनों पहले इजरायली सैनिकों ने वेस्ट बैंक पर छापा मारा था। छापेमारी में इजरायली सैनिकों ने 19 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था।

अब तक 130 फिलिस्तीनियों की मौत

गौरतलब है कि इस साल वेस्ट बैंक और पूर्वी यरुशलम में इजरायल और फिलिस्तीनियों की लड़ाई में अब तक 130 लोगों की मौत हो चुकी है। इजरायली सेना का कहना है कि मारे गए ज्यादातर फलस्तीनी आतंकवादी हैं।

ये भी पढ़ें:

कौन होगा पाकिस्‍तान का नया सेना प्रमुख, सरकार को मिली सीनियर जनरल के नामों की लिस्‍ट

US Shooting: अमेरिका के वर्जीनिया वॉलमार्ट में हुई अंधाधुंध गोलीबारी, 10 की मौत, पुलिस ने शूटर को मार गिराया