तीन दिवसीय गुयाना दौरे पर विदेश मंत्री एस जयशंकर, समकक्ष ह्यूग टॉड ने गर्मजोशी से किया स्वागत
विदेश मंत्री एस जयशंकर गुयाना के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं। विदेश मंत्री के रूप में इन लातिन अमेरिकी देशों और कैरिबियाई क्षेत्र की जयशंकर की पहली यात्रा होगी। इस दौरान दोनों देशों के बीच के मुद्दे पर चर्चा की जाएगी।
By AgencyEdited By: Shalini KumariUpdated: Fri, 21 Apr 2023 11:29 AM (IST)
गुयाना, एएनआई। विदेश मंत्री एस जयशंकर तीन दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को गुयाना पहुंचे। गुयाना की राजधानी जॉर्ज टाउन पहुंचने पर गुयाना के विदेश मंत्री ह्यूग टॉड ने एस जयशंकर का स्वागत किया। विदेश मंत्री (ईएएम) एस जयशंकर विशेष रूप से आज से शुरू हो रही चार देशों की मध्य और लैटिन अमेरिका यात्रा पर हैं।
एस जयशंकर ने किया ट्वीट
एस जयशंकर ने ट्वीट किया, "एफएम ह्यूग टॉड के गर्मजोशी से स्वागत के साथ गुयाना के जॉर्ज टाउन पहुंचे। एक उपयोगी यात्रा के लिए आगे बढ़ेगे।"
Arrived in Georgetown, Guyana to a warm reception from FM Hugh Todd.
Look forward to a productive visit. pic.twitter.com/yeHBsRxse0
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) April 21, 2023गुयाना में कई मंत्रियों के साथ बातचीत करने के साथ ही, जयशंकर अपने समकक्ष ह्यूग हिल्टन टॉड के साथ संयुक्त आयोग की बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे, जिसमें दोनों देशों के बीच मुद्दों के सभी पहलुओं पर चर्चा होगी।
गुयाना के मंत्रियों के साथ करेंगे द्विपक्षीय बैठक
विदेश मंत्रालय की आधिकारिक प्रेस रिलीज के मुताबिक, विदेश मंत्री की गुयाना यात्रा भारत-COFCOR (विदेश और सामुदायिक संबंध परिषद) और 15 सदस्यीय समूह कैरेबियन समुदाय (CARICOM)) के साथ बैठक का अवसर भी होगी। इस दौरान एस जयशंकर गुयाना के कई मंत्रियों के साथ भी द्विपक्षीय बैठक करेंगे।
गुयाना की अपनी यात्रा के बाद जयशंकर 24 से 25 अप्रैल तक पनामा जाएंगे। वह शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात करेंगे और उनकी मेजबानी विदेश मंत्री जनैना तेवाने मेंकोमो करेंगे।
SICA के सदस्यों से करेंगे मुलाकात
इस यात्रा के दौरान, भारत-एसआईसीए विदेश मंत्रिस्तरीय बैठक भी बुलाई जाएगी, जिसमें एस जयशंकर आठ देशों के सेंट्रल अमेरिकन इंटीग्रेशन सिस्टम (एसआईसीए) के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेंगे।