Move to Jagran APP

Sudan clashes: संघर्ष विराम खत्म होते ही खारतूम में लड़ाई तेज, बमबारी के आतंक में जीने को लोग मजबूर

सूडान में सेना और रैपिड सपोर्ट फोर्स के बीच 22 मई को शुरू हुआ संघर्ष विराम शनिवार शाम को खत्म हो गया। इसके बाद से ही एक बार फिर से संघर्ष तेज हो गया है। फाइल फोटो ।

By AgencyEdited By: Sonu GuptaUpdated: Mon, 05 Jun 2023 12:14 AM (IST)
Hero Image
संघर्ष विराम खत्म होते ही खारतूम में लड़ाई तेज। फोटो- एपी।
दुबई, रायटर। सूडान में सेना और रैपिड सपोर्ट फोर्स के बीच 22 मई को शुरू हुआ संघर्ष विराम शनिवार शाम को खत्म हो गया। इसके बाद से ही एक बार फिर से संघर्ष तेज हो गया है। यहां सउदी अरब और अमेरिका की ओर से मध्यस्थता कर शांति बहाली का प्रयास किया जा रहा है। दोनों देशों की ओर से युद्ध में शामिल पक्षों से नए संघर्ष विराम की अपील की गई है।

बमबारी के आतंक में जी रहे हैं लोग

स्थानीय निवासी सारा हसन ने फोन पर बताया कि हमलोग दक्षिण खारतूम में बमबारी के आतंक में जी रहे हैं। चारों ओर एंटी एयरक्राफ्ट गन की आवाज सुनाई दे रही है। धुएं का गुबार उठता नजर आ रहा है। मध्य खारतूम और बाहरी इलाके सहित पश्चिमी दारफुर क्षेत्र में भी संघर्ष की सूचना है।

लड़ाकू विमानों का किया जा रहा प्रयोग

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सैन्य विमान ओमडुरमैन में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस संबंध में सेना की ओर से कोई टिप्प्णी नहीं की गई है। राजधानी में फैले रैपिड सपोर्ट फोर्स (आरएसएफ) को निशाना बनाने के लिए सेना की ओर से लड़ाकू विमानों का प्रयोग किया जा रहा है। गौरतलब है कि सूडान में सत्ता को लेकर 15 अप्रैल को संघर्ष शुरू हुआ था।