NATO: स्वीडन के बिना फिनलैंड नाटो में हो सकता है शामिल, तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन ने दिए संकेत
तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन (Recep Tayyip Erdogan) ने रविवार को संकेत दिया कि स्टॉकहोम के साथ बढ़ते तनाव के बीच अंकारा स्वीडन से पहले फिनलैंड को नाटो में शामिल होने के लिए अपनी सहमति दे सकता है।
By AgencyEdited By: Sonu GuptaUpdated: Mon, 30 Jan 2023 05:22 AM (IST)
इस्तांबुल, एजेंसियां। तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन (Recep Tayyip Erdogan) ने रविवार को संकेत दिया कि स्टॉकहोम के साथ बढ़ते तनाव के बीच अंकारा स्वीडन से पहले फिनलैंड को नाटो में शामिल होने के लिए अपनी सहमति दे सकता है। उन्होंने कहा कि अंकारा अपने पड़ेसी देश स्वीडन के बगैर ही फिनलैंड को नाटों में शामिल कर सकता है। उन्होंने आगे कहा कि तुर्की फिनलैंड के लिए एक अलग प्रकार की प्रक्रिया दे सकता है। समाचार एजेंसी एएफपी ने यह जानकारी दी है।
फिनलैंड हो सकता है नाटो में शामिल
राष्ट्रपति एर्दोगन ने एक टेलीविजन टिप्पणी में कहा, 'अगर जरुरत हो, तो हम फिनलैंड के बारे में एक अलग जवाब दे सकते हैं। जब हम फिनलैंड के लिए अगल प्रतिक्रिया देंगे तो स्वीडन चौंक जाएगा।' मालूम हो कि स्वीडन और फिनलैंड दोनों देशों ने रूस का यूक्रेन पर हमला करने के बाद नाटो में शामिल होने के लिए पिछले साल आवेदन किया था। नाटो में शामिल होने के लिए सभी सदस्य देशों की मंजूरी की जरुरत होती है।