Taiwan Fire: ताइवान में गोल्फ उपकरण बनाने वाली फैक्ट्री में विस्फोट, एक व्यक्ति की मौत; 10 लापता, 100 घायल
दक्षिणी ताइवान में गोल्फ उपकरण बनाने वाली एक फैक्ट्री में शुक्रवार को विस्फोट हो गाया। फैक्ट्री में विस्फोट के बाद आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और 10 लोग लापता हो गए। इस हादसे में 100 लोग घायल हो गए हैं । हादसे में मरने वाले व्यक्ति की पहचान अग्निशमन कर्मी के रूप में हुई है ।
By AgencyEdited By: Sonu GuptaUpdated: Sat, 23 Sep 2023 05:43 AM (IST)
ताइपे, रायटर। दक्षिणी ताइवान में गोल्फ उपकरण बनाने वाली एक फैक्ट्री में शुक्रवार को विस्फोट हो गाया। फैक्ट्री में विस्फोट के बाद आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और 10 लोग लापता हो गए। समाचार एजेंसी रायटर ने सरकार के हवाले से यह जानकारी दी है। ताइवान के अग्निशमन विभाग ने बताया कि पिंगटुंग काउंटी के औद्योगिक क्षेत्र के एक संयंत्र में आग लग गई।
हादसे में 100 लोग घायल
अग्निशमन विभाग के मुताबिक, इस घटना में करीब 100 लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अग्निशमन विभाग ने कहा कि हादसे में मारे गए व्यक्ति की पहचान अग्निशमन कर्मी के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ेंः UNGA: चीन ने एक बार फिर ताइवान पर ठोका अपना दावा, संयुक्त राष्ट्र महासभा में बताया अविभाज्य हिस्सा