Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Iran Fire Incident: ईरान में ड्रग रिहैबिलिटेशन सेंटर में लगी आग, हादसे में 27 की मौत और 12 घायल

उत्तरी ईरान में एक ड्रग रिहैबिलिटेशन सेंटर में (Fire in drug rehabilitation centre) आज तड़के सुबह आग लगने की खबर सामने आई। जिसके बाद इस भीषण आग में कम से कम 27 (27 people died in incident) लोगों की मौत हो गई है।

By Jagran NewsEdited By: Versha SinghUpdated: Fri, 03 Nov 2023 01:25 PM (IST)
Hero Image
ईरान में ड्रग रिहैबिलिटेशन सेंटर में लगी आग

एएफपी, तेहरान (ईरान)। उत्तरी ईरान में एक ड्रग रिहैबिलिटेशन सेंटर में (Fire in drug rehabilitation centre) आज तड़के सुबह आग लगने की खबर सामने आई। जिसके बाद इस भीषण आग में कम से कम 27 (27 people died in incident) लोगों की मौत हो गई है।

न्यायपालिका की मिजान ऑनलाइन समाचार वेबसाइट ने प्रांतीय मुख्य न्यायाधीश इस्माइल सादेघी के हवाले से बताया कि तेहरान के उत्तर में गिलान प्रांत के एक शहर लैंगरुड में एक ड्रग पुनर्वास केंद्र में आग लगने के बाद 27 लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य को अस्पताल ले जाया गया।

आग लगने का कारणों का खुलासा अब तक नहीं हो पाया है लेकिन सादेघी ने कहा कि मिजान के अनुसार, "जांच चल रही है", जिसमें कहा गया है कि घटना के केंद्र में 40 लोग हो सकते हैं।

स्थानीय ISNA समाचार एजेंसी ने आग की फुटेज साझा की, जिससे रात में आसमान जगमगा उठा और हवा में धुएं का बड़ा गुबार फैल गया।

सामने आई कई अन्य फोटोज में आग पर काबू पाने के बाद क्षतिग्रस्त स्थल को भी दिखाया गया है।

अगस्त में, तेहरान के ग्रैंड बाजार में आग लग गई, जिससे कई दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ।

जनवरी 2017 में, तेहरान में 15 मंजिला प्लास्को शॉपिंग सेंटर में आग लगने से 16 अग्निशामकों सहित कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें- US News: हिजबुल्लाह को हथियार मुहैया कराएगा वैगनार ग्रुप, अमेरिकी खुफिया विभाग ने किया दावा

यह भी पढ़ें- उत्तर कोरिया ने कई दूतावासों को किया बंद, कहा- अब राजनयिक दक्षता में सुधार का समय; पड़ोसी देश ने कसा तंज