फिलीपींस की कपड़ा फैक्ट्री में लगी, 16 लोगों की मौत; दो मंजिला इमारत जलकर खाक
फिलीपींस के मनीला में एक कपड़े की फैक्ट्री में आग लगने से कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई है। इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि क्यूजोन शहर में आग लगने से मरने वालों में एक मकानमालिक का बच्चा भी शामिल है। क्वेजोन सिटी सरकार इस घटना की जांच करेगी कि क्या मकानमालिक ने इमारत अग्नि संहिता का उल्लंघन किया है।
By AgencyEdited By: Piyush KumarUpdated: Fri, 01 Sep 2023 01:46 AM (IST)
मनीला, एएनआई। फिलीपींस की राजधानी मनीला में एक कपड़े की फैक्ट्री में आग लगने से कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई। इस इमारत का इस्तेमाल टी-शर्ट प्रिंटिंग व्यवसाय के लिए गोदाम और श्रमिकों के आवास के रूप में किया जाता था। जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को आग की चपेट में आकर दो मंजिला इमारत पूरी तरह जलकर राख हो गई।
मरने वालों में मकानमालिक का बच्चा भी शामिल
बारांगे तांडंग सोरा जिले के अग्निशमन प्रमुख मार्सेलो रागुंडियाज ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि क्यूजोन शहर में आग लगने से मरने वालों में एक मकानमालिक का बच्चा भी शामिल है। सीएनएन के अनुसार, आग के दौरान मकानमालिक सहित कम से कम तीन लोग बच गए। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, यह आग इमारत के बीच लग गई, जिसकी वजह से ज्यादातर लोग इमारत से बाहर नहीं निकल पाए।