हवाई जहाज ने बीच हवा में छोड़े आग के गोले, हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल
Viral Video एक दिल दहला देने वाली घटना में इटली की राजधानी रोम में बीच हवा में एक विमान ने आग पकड़ ली। उसके इंजन से अचानक आग के गोले छूटने लगे। हैरान कर देने वाला यह वीडियो सोशल मीजिया पर भी वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि विमान के इंजन में पक्षी टकरा गया था जिसके बाद यह हादसा हुआ। पढ़ें पूरी खबर।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इटली की राजधानी रोम में एक बड़ी विमान दुर्घटना होते-होते बच गई, जहां बीच हवा में विमान में आग लगने के कारण उसे तुरंत हवाई अड्डे पर वापस लौटना पड़ा। घटना रोम के फिमिसिनो हवाई अड्डे के नजदीक की है, जहां तुरंत रवाना हुए हैनान एयरलाइंस के एक विमान को आग लगने के कारण उड़ान भरने के तुरंत बाद वापस लौटना पड़ा।
जानकारी के अनुसार चीन के शेनझेन जा रही उड़ान में अचानक इंजन से पक्षी टकरा गया, जिसके बाद उसमें खराबी आ गई। मीडिया रिपोर्ट्स में इतालवी तटरक्षक अधिकारियों के हवाले से बताया गया कि विमान में 249 यात्री और 16 चालक दल सवार थे। हादसे के बाद उनकी जान को खतरा बन गया था। हालांकि, किसी भी अनहोनी से पहले समय रहते विमान को सुरक्षित उतार लिया गया।
Hainan Airlines right now FCO ✈️ pic.twitter.com/MBmOKgaEuO
— 🅼🅰🆁🅲🅾 © 💭 🐺 (@JOOP99999) November 10, 2024
एयरलाइंस ने जारी किया बयान
हैनान एयरलाइंस ने घटना की जानकारी देते हुए एक्स पर लिखा, '10 नवंबर, 2024 को हैनान एयरलाइंस की उड़ान HU438 (रोम-शेन्ज़ेन) को टेकऑफ़ के दौरान दाहिने इंजन पर एक पक्षी के टकराने का सामना करना पड़ा। सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए, चालक दल प्रक्रियाओं के अनुसार तुरंत हवाई अड्डे पर लौट आया।'एयरलाइंस ने आगे लिखा, 'विमान स्थानीय समयानुसार सुबह 11:06 बजे (बीजिंग समयानुसार शाम 6:06 बजे) रोम के फिउमिसिनो हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से उतरा, तथा सभी यात्री व्यवस्थित तरीके से उतर गए। हैनान एयरलाइंस यात्रियों के लिए उचित अनुवर्ती सहायता सुनिश्चित करेगी।'
On November 10th , 2024, Hainan Airlines flight HU438 (Rome-Shenzhen) encountered a bird strike on the right engine during takeoff. In order to ensure safety, the crew promptly returned to the airport according to procedures.
— Hainan Airlines (@HainanAirlines) November 10, 2024
गंभीर हो सकते हैं परिणाम
गौरतलब है कि अक्सर विमानों से पक्षियों के टकराने की खबरें सामने आती हैं, लेकिन अगर वे इंजन को प्रभावित करते हैं तो यह बेहद खतरनाक साबित हो सकता है। बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान समुद्र के ऊपर ईंधन गिराने के बाद सुरक्षित रूप से फिमिसिनो लौट आया।इतालवी हवाई अड्डे के एक अधिकारी के अनुसार, आपातकालीन लैंडिंग के बावजूद, हवाई यातायात में कोई देरी नहीं हुई। हालांकि, विमान को हुए नुकसान का आकलन लगाने के लिए जांच की जाएगी, क्योंकि उसके इंजन से आग की लपटें निकलती दिखाई दे रही थीं।