ऋषि सुनक के घर को काले कपड़े से ढंकने वाले चार गिरफ्तार, तीन घंटे बाद छत से नीचे उतरे प्रदर्शनकारी
नार्थ यार्कशायर पुलिस ने कहा कि अधिकारियों ने किर्बी सिगस्टन में प्रधानमंत्री के घर पर विरोध गतिविधि को लेकर सख्ती बरती है। अधिकारियों ने इलाके को कब्जे में ले लिया है। कोई भी इमारत में नहीं घुसा है। प्रधानमंत्री और उनका परिवार घर पर नहीं है। प्रधानमंत्री सुनक पत्नी अक्षता मूर्ति और बेटियों कृष्णा और अनुष्का के साथ कैलिफोर्निया में छुट्टी मनाने गए हैं।
By AgencyEdited By: Ashisha Singh RajputUpdated: Thu, 03 Aug 2023 10:32 PM (IST)
लंदन, पीटीआई। ग्रीनपीस के चार जलवायु प्रदर्शनकारियों को गुरुवार को उत्तरी इंग्लैंड में ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के घर को काले कपड़े से ढंकने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। प्रदर्शनकारी काले कपड़े लेकर सुनक की घर की छत पर चढ़ गए थे। चारों प्रदर्शनकारी लगभग तीन घंटे बाद छत से नीचे उतरे। वे तेल और गैस के लिए खनन को विस्तार देने के लिए हाल में सुनक की ओर किए गए समर्थन का विरोध कर रहे थे।
अधिकारियों ने इलाके को कब्जे में लिया
नार्थ यार्कशायर पुलिस ने कहा कि अधिकारियों ने किर्बी सिगस्टन में प्रधानमंत्री के घर पर विरोध गतिविधि को लेकर सख्ती बरती है। अधिकारियों ने इलाके को कब्जे में ले लिया है। कोई भी इमारत में नहीं घुसा है। प्रधानमंत्री और उनका परिवार घर पर नहीं है। प्रधानमंत्री सुनक पत्नी अक्षता मूर्ति और बेटियों कृष्णा और अनुष्का के साथ कैलिफोर्निया में छुट्टी मनाने गए हैं।