Move to Jagran APP

France: बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद खाली कराया गया लिली एयरपोर्ट, हाई अलर्ट पर प्रशासन

उत्तरी फ्रांस में लिली हवाई अड्डे को बम की आशंका के कारण खाली कराया जा रहा है। इस बात की जानकारी बुधवार को हवाई अड्डे के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल बीएफएम टीवी के जरिए दी गई है। पुलिस सूत्रों का हवाला देते हुए बताया गया कि सुरक्षा अलर्ट के कारण टूलूज नीस और ल्योन हवाई अड्डों को भी बुधवार को खाली करा लिया गया।

By AgencyEdited By: Shalini KumariUpdated: Wed, 18 Oct 2023 04:26 PM (IST)
Hero Image
लिली एयरपोर्ट को तत्काल प्रभाव से कराया गया खाली
रायटर्स, पेरिस। उत्तरी फ्रांस में लिली हवाई अड्डे को बम की आशंका के कारण खाली कराया जा रहा है। इस बात की जानकारी बुधवार को हवाई अड्डे के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल बीएफएम टीवी के जरिए दी गई है।

चार दिनों में दो बार बंद हुआ वर्सेल्स पैलेस

पुलिस सूत्रों का हवाला देते हुए बताया गया कि सुरक्षा अलर्ट के कारण टूलूज, नीस और ल्योन हवाई अड्डों को भी बुधवार को खाली करा लिया गया। इतना ही नहीं, मंगलवार को, फ्रांस के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक, वर्सेल्स पैलेस को चार दिनों में दूसरी बार सुरक्षा कारणों से कुछ घंटों के लिए बंद कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें: 'क्या आप एक हफ्ते से सो रही हैं?' हमास युद्ध पर मॉडल गिगी हदीद का पोस्ट पड़ा भारी, इजरायली सरकार ने की आलोचना

शिक्षक की हत्या के बाद से अलर्ट पर प्रशासन

दरअसल, बीते शुक्रवार यानी 13 अक्टूबर को अर्रास शहर में इस्लामिक चरमपंथी द्वारा चाकू गोदकर शिक्षक की हत्या कर दी गई थी। इसके बाद से फ्रांस में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। पुलिस को जांच में संदिग्ध के फोन से ऑडियो रिकार्डिंग मिली है। इसे देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस व्यक्ति का संबंध इस्लामिक स्टेट आइएस से हैं। इस ऑडियो क्लिप में आरोपी फ्रांस के प्रति अपनी घृणा व्यक्त कर रहा है।

यह भी पढ़ें: Gaza Hospital Rocket Attack: मैप, ऑडियो और 450 मिसफायरिंग; हमास आतंकियों की सच्चाई दुनिया के सामने लाया IDF