फ्रांस ने ब्लैक पैंथर फिल्म में फ्रांसीसी सैनिकों वाले दृश्य पर जताई आपत्ति, रक्षा मंत्री ने की कड़ी निंदा
फ्रांस के रक्षा मंत्री सेबस्टियन लेकोर्नू ने कहा कि मैं हमारे सशस्त्र बलों के इस झूठे और भ्रामक वर्णन की कड़ी निंदा करता हूं। दरअसल एक पत्रकार ने ब्लैक पैंथर वकांडा फॉरएवर फिल्म का एक क्लिप ट्विटर पर शेयर किया था।
By AgencyEdited By: Anurag GuptaUpdated: Sun, 12 Feb 2023 11:00 PM (IST)
पेरिस, एएफपी। फ्रांस के रक्षा मंत्री सेबस्टियन लेकोर्नू ने रविवार को मार्वल की ब्लैक पैंथर वकांडा फॉरएवर फिल्म की निंदा की। बता दें कि फिल्म में फ्रांसीसी सैनिकों को अफ्रीकी साम्राज्य के काल्पनिक देश वकांडा में संसाधनों की चोरी करने की कोशिश करते हुए दिखाया गया है। जिसमें फ्रांसीसी सैनिक बुरी तरह से विफल हो जाते हैं।
रक्षा मंत्री ने की फिल्म के एक दृश्य की निंदा
सेबस्टियन लेकोर्नू ने कहा कि मैं हमारे सशस्त्र बलों के इस झूठे और भ्रामक वर्णन की कड़ी निंदा करता हूं। दरअसल, एक पत्रकार ने ब्लैक पैंथर वकांडा फॉरएवर फिल्म का एक क्लिप ट्विटर पर शेयर किया था। जिसको रिट्वीट करते हुए सेबस्टियन लेकोर्नू ने फिल्म के दृश्य की निंदा की।
बता दें कि ब्लैक पैंथर वकांडा फॉरएवर का क्लिप पोस्ट करने वाले पत्रकार जीन बेक्सन ने कहा कि माली में काम कर रहे दुष्ट फ्रांसीसी भाड़े के सैनिक ऑपरेशन बरखाने के सैनिकों की तरह कपड़े पहने हुए हैं।
Je condamne fermement cette représentation mensongère et trompeuse de nos forces Armées.
Je pense et rends hommage aux 58 soldats français qui sont morts en défendant le Mali à sa demande face aux groupes terroristes islamistes. https://t.co/KpnFIcatPt
— Sébastien Lecornu (@SebLecornu) February 12, 2023
अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी एएफपी के साथ बातचीत में रक्षा मंत्री ने कहा कि फ्रांस आर्ट वर्क को वापस लेने या सेंसरशिप की मांग नहीं कर रहा था। इसी बीच सेबस्टियन लेकोर्नू के करीबियों ने बताया कि वह फिल्म को देखकर नाराज थे।
फ्रांस में पेंशन सुधार योजनाओं का विरोध करने सड़कों पर उतरे लोग; राष्ट्रपति ने कहा- व्यवस्था में सुधार जरूरी
फिल्म में दिखाया गया यह दृश्य
फिल्म में दिखाए गए दृश्य के मुताबिक, वकांडा साम्राज्य के लोगों ने फ्रांसीसी सैनिकों को पकड़कर संयुक्त राष्ट्र की बैठक में सभी के सामने पेश किया। इस दौरान वकांडा की महारानी वकांडा के रिसर्च सेंटर में एक और हमला किया गया था। इस दौरान महारानी ने गिरफ्तार किए गए फ्रांसीसी सैनिकों को संयुक्त राष्ट्र की सभा में पेश किया था।
इजरायल ने सुरक्षा खतरे के कारण तुर्किए में भूकंप बचाव अभियान को किया निलंबित, कर्मचारियों को बुलाया वापसतुर्किये में घटिया सामग्री लगाने वाले बिल्डर होने लगे गिरफ्तार, 131 बिल्डरों को पकड़ने के लिए वारंट हुए जारी