Nepal Plain Crash: फ्रांस से आई विशेषज्ञों की टीम ने दुर्घटनास्थल का किया दौरा, 71 लोगों की हुई थी मौत
नेपाल के पोखरा विमान हादसे की जांच के लिए फ्रांस से विशेषज्ञों की एक टीम आई है जिसने दुर्घटनास्थल का दौरा किया। इस हादसे में 71 लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति लापता बताया जा रहा है।
By AgencyEdited By: Anurag GuptaUpdated: Wed, 18 Jan 2023 06:09 PM (IST)
काठमांठू, पीटीआई। नेपाल ने येती विमान हादसे की जांच के लिए बुधवार को फ्रांस से विशेषज्ञों की एक टीम बुलाई है। बता दें कि दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान में 72 यात्री सवार थे, जिनमें 5 भारतीय भी शामिल थे। इस हादसे की जांच के लिए फ्रांस से आई विशेषज्ञों की टीम ने दुर्घटनास्थल का दौरा किया है।
विमान में सवार एक व्यक्ति लापता
यति एयरलाइंस के एक अधिकारी ने बताया कि विमान हादसे के विवरण को समझने के लिए 9 सदस्यीय टीम ने एयरलाइंस के कर्मचारियों और संबंधित अधिकारियों से पोखरा में पूछताछ की। काठमांडू से सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर उड़ान भरने वाला विमान रविवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें चालक दल के 4 सदस्य और 68 यात्री सवार थे। जिनमें से 71 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति लापता बताया जा रहा है।
नेपाल सरकार ने गठित की कमेटी
नेपाल सरकार ने विमान हादसे की जांच के लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन किया। पूर्व विमानन सचिव नागेंद्र घिमिरे की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय समिति को 45 दिनों के भीतर इस हादसे की रिपोर्ट देने को कहा गया है। दुर्घटनाग्रस्त हुए एटीआर-72 विमान में ट्विन टर्बोप्रॉप इंजन है, जिसका निर्माण एटीआर ने फ्रांस और इटली की सहायता से किया है। ऐसे में नेपाली सेना की एक टीम विमान के अवशेषों को तलाशने में जुटी हुई है। बता दें कि विमान का कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर और फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर मिल गए हैं। ये दोनों उपकरण सही स्थिति में हैं। इनसे जांचकर्ताओं को दुर्घटना का कारण जानने में सहायता मिलेगी।Nepal Plane Crash: नेपाल विमान दुर्घटना में दो लोग अभी भी लापता, ड्रोन्स से हो रही तलाश
बुरी तरह से झुलस गए थे शव
विमान हादसे में 71 लोगों की मौत हो गई, जिसमें 5 भारतीय भी शामिल थे। यह हादसा इतना ज्यादा भयाभय था कि कई शव बुरी तरह से झुलस गए तो कुछ शव कई हिस्सों में विभाजित हो गए थे। ऐसे में इन शवों को पहचानने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। एयरलाइंस के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद शवों का डीएनए टेस्ट कराया गया और फिर उन्हें उनके परिवारों को सौंप दिया गया। इसी वजह से शवों को सौंपने में देरी हुई।अब तक 914 लोगों की हुई मौत
नेपाल के नागरिक उड्डयन निकाय के मुताबिक, अगस्त 1955 में हुए पहले विमान हादसे के बाद से अब तक 914 लोगों की मौत हुई है। पोखरा में रविवार को हुआ विमान हादसा 104वां है और हताहतों की संख्या के मामले में यह तीसरी सबसे बड़ी दुर्घटना है।Nepal Plane Crash: नेपाल विमान हादसे में 5 भारतीयों समेत 68 की मौत, पीएम कमल दहल ने बुलाई कैबिनेट की आपात बैठक
चीन में कोरोना वायरस को काबू कर पाना नहीं है आसान, शी जिनपिंग बोले- देश में अधिक दवाओं और डॅाक्टरों की जरूरत