Greece Forest Fire: ग्रीस के जंगलों में फिर भड़की आग, अब तक 20 लोगों की मौत; सैकड़ों घर जलकर हुए खाक
ग्रीस के जंगलों में लगी आग अब तेजी से फैलती जा रही है। ग्रीस में जंगल की आग नियंत्रण से बाहर हो गई है। हालात ये हो गए हैं कि आग की लपटें जंगलों और घरों को तबाह कर रही हैं। बता दें कि इस आग के कारण 20 लोगों की मौत हो गई है। ग्रीस के पड़ोसी देश तुर्की और स्पेन के कैनरी द्वीप में आग भड़क उठी है।
By AgencyEdited By: Mohd FaisalUpdated: Thu, 24 Aug 2023 03:41 AM (IST)
अलेक्जेंड्रोपोलिस (ग्रीस), एजेंसी। Greece Forest Fire: ग्रीस के जंगलों में लगी आग अब तेजी से फैलती जा रही है। ग्रीस में जंगल की आग नियंत्रण से बाहर हो गई है। हालात ये हो गए हैं कि आग की लपटें जंगलों और घरों को तबाह कर रही हैं। बता दें कि इस आग के कारण 20 लोगों की मौत हो गई है।
बुधवार को जंगलों में फिर लगी आग
दरअसल, ग्रीस के कई इलाकों में बुधवार को जंगलों में लगी आग फिर भड़क उठी, जिसमें 20 लोगों की मौत हो गई। साथ ही ग्रीस के पड़ोसी देश तुर्की और स्पेन के कैनरी द्वीप में भी आग भड़क उठी है।
पांचवें दिन भी आग पर नहीं पाया गया काबू
बता दें कि ग्रीस के उत्तर-पूर्व में अलेक्जेंड्रोपोलिस शहर के पास जंगलों में लगी आग पर पांचवें दिन भी काबू नहीं पाया जा सका है। एथेंस के बाहरी इलाके में आग ने कई घरों को जला दिया है। इसके अलावा इस आग की चपेट से माउंट पार्निथा में स्थित राष्ट्रीय उद्यान भी बच नहीं पाया है।अब तक 355 बार जंगलों में लगी आग
वहीं, जलवायु संकट और नागरिक सुरक्षा मंत्री ने बताया कि शुक्रवार से मंगलवार तक 355 बार जंगल में आग लगी है। अग्निशमन विभाग के प्रवक्ता आयोनिस आर्टोपियोस ने कहा कि बुधवार को अग्निशामक की टीम आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं। पिछले 24 घंटों में 55 बार आग लग चुकी है।