Israel Hamas War: याह्रा सिनवार की मौत के बाद कमजोर हुआ हमास! इजरायल के सामने रखी ये डील; नेतन्याहू ने दिया जवाब
Israel Hamas War इजरायल के साथ लंबे समय से चल रहे युद्ध में हमास का सबसे बड़ा नेता याह्रा सिनवार बीते दिनों इजरायली हमले में मारा गया। जिसके बाद अब हमास कमजोर होता हुआ नजर आ रहा है। बता दें कि हमास ने इजरायल के सामने युद्ध को रोकने की पहल की है। जिसके तहत हमास ने कुछ शर्तें भी इजरायल के सामने रखी हैं।
एएफपी, यरुशलम। इजायरल और हमास के बीच बीते लंबे समय से युद्ध जारी है। इस युद्ध के दौरान अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है। इजरायल के साथ लंबे समय से चल रहे युद्ध में हमास का सबसे बड़ा नेता याह्रा सिनवार बीते दिनों इजरायली हमले में मारा गया। उसके तमाम बड़े नेता अब मारे जा चुके हैं। ऐसे में इजरायल डिफेंस फोर्स के लगातार एक्शन के बाद अब हमास में त्राहिमाम मच गया है। यही वजह है कि हमास के लड़ाके इजरायल से समझौता करना चाहते हैं।
हमास ने इजरायल के सामने रखी डील
अब हमास की तरफ से इजरायल के सामने समझौते के लिए एक डील रखी गई है। इस डील के तहत हमास के कब्जे में मौजूद सभी इजरायली नागरिकों को मुक्त कर दिया जाएगा। बदले में हमास युद्धविराम के साथ-साथ इजरायल के कब्जे में मौजूद हमास के लोगों को छुड़ाना चाहता है।वहीं, अब इजराइल ने गुरुवार को कहा कि उसका जासूस प्रमुख गाजा युद्ध विराम वार्ता में भाग लेगा तथा हमास ने युद्ध विराम होने पर लड़ाई बंद करने की कसम खाई है।
एक वर्ष से चल रहे युद्ध को रोकने के लिए पहले किए गए प्रयास विफल रहे हैं, हालांकि संयुक्त राज्य अमेरिका ने आशा व्यक्त की है कि पिछले सप्ताह हमास नेता याह्या सिनवार की हत्या समझौते के लिए रास्ता खोल सकती है।इजरायली सूत्रों के मुताबिक बीते साल 7 अक्टूबर को हुए हमास के हमले में 251 लोगों को बंधक बनाया गया था, जिनमें से 97 अभी भी गाजा में ही हैं। इजरायली सेना का मानना है कि 34 लोगों को हमास मौत के घाट उतार चुका है।
हमास के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को एएफपी को बताया कि उन्होंने मिस्र के अधिकारियों से कहा है कि यदि इजरायल युद्ध विराम समझौते के लिए राजी होता है तो वे गाजा में लड़ाई रोकने के लिए तैयार हैं। बताया गया कि हमास के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को मिस्त्र की राजधानी काहिरा में अधिकारियों के साथ गाजा युद्ध विराम से संबंधित मसौदे पर चर्चा की।