Hawaii Fire: हवाई द्वीप के जंगलों में भयानक आग! जान बचाने के लिए लोग समुद्र में कूदे, अबतक 36 की मौत
हवाई द्वीप समूह के जंगलों में लगी आग से मरने वालों की संख्या बढ़कर 36 हो गई है। हवाई द्वीप के जंगलों में लगी आग ने लाहिना शहर को पूरी तरह से राख में तब्दील कर दिया है। माउई काउंटी सरकार ने एक बयान में कहा फायर सर्विस के लगातार आग बुझाने का प्रयास कर रही है लेकिन इस आग से कुल 36 मौतों का पता चला है।
By Jagran NewsEdited By: Abhinav AtreyUpdated: Thu, 10 Aug 2023 04:16 PM (IST)
हवाई द्वीप, एजेंसी। हवाई द्वीप समूह के जंगलों में लगी आग से मरने वालों की संख्या बढ़कर 36 हो गई है। हवाई द्वीप के जंगलों में लगी आग ने लाहिना शहर को पूरी तरह से राख में तब्दील कर दिया है। माउई काउंटी सरकार ने एक बयान में कहा, "फायर सर्विस लगातार आग बुझाने का प्रयास कर रही है, लेकिन इस आग से कुल 36 मौतों का पता चला है।"
हवाई के आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी ने एक बयान में कहा कि आग मंगलवार तड़के लगी, जिसकी वजह से यहां के घर, व्यवसायों और सर्विस के साथ-साथ में माउई द्वीप पर रहने वाले 35,000 से ज्यादा लोगों को प्रभावित किया है। राज्य की एजेंसी ने कहा कि आग ने 2,000 एकड़ (800 हेक्टेयर) से ज्यादा की जमीन को जला दिया है। जंगल की आग फिलहाल नियंत्रण से बाहर है।