Israel Hezbollah War: इजरायल पर तीसरे सबसे बड़े हमले की तैयारी, हिजबुल्लाह ने बनाई ये रणनीति
इजरायल के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि हिजबुल्लाह हाइफा शहर पर हमले की रणनीति बना रहा है। लेबनान में हिजबुल्लाह आतंकवादी समूह ने हमास और फिलिस्तीनियों के समर्थन में 8 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर एक साथ कई रॉकेट दागे थे जिसके जवाब में इजरायल ने कई हवाई हमले किए। लड़ाई लगातार बढ़ती गई और अब यह एक बड़े युद्ध में बदल गई।
एएनआई, हाइफा। इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच चल रही जंग से पश्चिमी एशिया में तनाव काफी बढ़ गया है। हिजबुल्लाह इजरायल पर हमले की योजना बना रहा है। आपातकालीन तैयारी विभाग के प्रमुख ने बताया कि हिजबुल्लाह इजरायल के तीसरे सबसे बड़े शहर हाइफा पर कभी भी हमला कर सकता है।
हाइफा में चप्पे-चप्पे पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे
एएनआई से एक विशेष साक्षात्कार में बात करते हुए अधिकारी लियोनिद रेजनिक ने कहा कि आपातकालीन तैयारी विभाग का उद्देश्य शहर की निगरानी करना है। शहर भर में सौ से भी अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। हमारा उद्देश्य शहर की निगरानी करना है, ताकि यह समझा जा सके कि कहां-क्या हो रहा है?
रेजनिक ने कहा, 'सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि रॉकेट के सीधे हिट होने की स्थिति में हमें जानकारी प्राप्त हो जाती है और हम पुलिस और कमांड सैनिकों को उस स्थान पर भेज देते हैं।'
हिजबुल्लाह क्यों करना चाहता है हाइफा पर हमला?
- हजारों लोग पहले ही दक्षिणी लेबनान से भाग चुके हैं। यहां इजरायल की बमबारी सबसे ज्यादा है।
- इजरायली रक्षा बल हिजबुल्लाह के हथियारों के भंडार को नष्ट करने के लिए जमीनी अभियान चला रहा है।
- हाइफा इजरायल का तीसरा सबसे बड़ा शहर है। यहां तीन सौ हजार से ज्यादा लोग रहते हैं।
हाइफा पर हमले की रणनीति
लियोनिद रेजनिक ने कहा कि हमारे पास रासायनिक संयंत्रों के साथ एक बड़ा बुनियादी ढांचा है और शहर के पास हमारा एक बंदरगाह है। हमारे पास सबसे बड़ा अस्पताल है। यह उत्तर का सबसे बड़ा और मुख्य शहर है। इसलिए हिजबुल्लाह हाइफा पर हमले की रणनीति बना रहा है।