'यहां रहना है तो पैसा दो... नहीं तो मौत का सामना करो', बांग्लादेश में हिंदुओं को अब आ रहीं धमकी भरी कॉल्स
बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार जारी है। ग्रामीण इलाकों में अब भी हिंसा हो रही है। हालांकि शहरी क्षेत्रों में स्थिति सामान्य है। मगर इस बीच हिंदुओं को धमकी भरी कॉल मिल रही हैं। इससे उनकी चिताएं बढ़नी लाजिमी है। हिंदुओं से बांग्लादेश में रहने के बदले पैसे की मांग की जा रही है। कहा जा रहा है कि बांग्लादेश अल्पसंख्यकों का नहीं है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बांग्लादेश में अभी हालात सामान्य नहीं हैं। अब भी अल्पसंख्यक हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है। भारी हिंसा के बाद अब बांग्लादेश में हिंदुओं को धमकाया जा रहा है। उनसे लाखों रुपये की फिरौती मांगी जा रही है। इसका खुलासा एक बांग्लादेशी हिंदू छात्र ने किया। बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की घरों की पहचान की गई और इसके बाद उन्हें धमकाया जा रहा है। कई लोगों के पास धमकी भरे कॉल आए हैं।
यह भी पढ़ें: शेख हसीना और उनके 9 करीबियों की बढ़ीं मुश्किलें, नरसंहार और मानवता के खिलाफ अपराध की जांच शुरू
'टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक बांग्लादेशी हिंदू छात्र ने बताया कि उसके माता-पिता बुजर्ग हैं और वह चटगांव में रहते हैं। उनके पास धमकी भरी कॉल आई। आरोपित शख्स ने लाखों रुपये की मांग की। राशि न देने पर आरोपित ने बांग्लादेश छोड़ने की धमकी दी। बता दें कि इस बांग्लादेशी हिंदू छात्र ने महाराष्ट्र के एक कॉलेज से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और अभी ढाका में कार्यरत है।
तो मौत का सामना करो
छात्र के मुताबिक कॉल करने वाले ने अपने आपको एक इस्लामी समूह का सदस्य बताया। फिरौती के रूप में पांच लाख टका की मांग की। आरोपित ने कहा कि अगर रकम नहीं दे सकते हो तो बांग्लादेश छोड़ दें या फिर मौत का सामना करो। छात्र के अनुसार अन्य लोगों के पास भी ऐसे ही कॉल आई हैं। हिंदुओं से कहा जा रहा है कि बांग्लादेश अल्पसंख्यकों का नहीं है।हसीना के इस्तीफे के बाद निशाने पर हिंदू
बता दें कि पांच अगस्त को शेख हसीना के पीएम पद से इस्तीफा और देश छोड़ने के बाद से ही बांग्लादेश में हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है। इस बीच बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार का विरोध दुनिया भर के कई देशों में शुरू हो गया है।
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश हिंसा पर आई चीन की पहली प्रतिक्रिया, कहा- हर स्थिति पर करीबी नजर